टिकटोली में वार्षिक मेले का हुआ आयोजन, नवीन कमेटी ने शपथ ग्रहण की:
टिकटोली मुरेना (मनोज नायक) अतिशय क्षेत्र टिकटोली में प्रथम वार्षिक मेले के अवसर पर श्री जी का विमानोत्सव एवं महामस्तिकाभिषेक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया ।
अतिशय क्षेत्र टिकटोली के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र भण्डारी के अनुसार श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र टिकटोली में प्रथम वार्षिक मेले का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण से हुआ । मुख्य अथिति नगर निगम आयुक्त श्री संजीब जैन, विशिष्ट अतिथि श्री सुनील जैन सूरत, सतीशचन्द जैन धौलपर, दिनेशचंद सहित सभी अथितियों ने चित्र अनावरण कर दीप प्रज्ज्वलित किया । वार्षिक मेले के अवसर पर श्री 1008 भगवान शांतिनाथ ज्जि का भव्य एवं विशाल विमान निकाला गया । श्री जी को पालकी में विराजमानकर सम्पूर्ण परकोटे में भृमण कराया गया । साधर्मी बन्धु पीत वस्त्र, मुकुट हार धारण कर इंद्र के रूप में पालकी को अपने कंधों पर लेकर चल रहे थे । श्री जी की विमान शोभायात्रा में युवा साथी चवर लेकर, भक्तिभाव पूर्वक नृत्य कर रहे थे । श्री जी की विमान शोभायात्रा मुख्य मंदिर जी से प्रारंभ होकर कार्यक्रम स्थल पहुची । मंच पर बनी पांडुक शिला पर श्री शांतिनाथ भगवान को विराजमानकर अभिषेक हुए । मुख्य मंदिर जी में मूलनायक भगवान श्री शांतिनाथ जी का महामस्तिकाभिषेक किया गया । भगवान जी कर सर पर कलशारोहण होते ही चारों ओर जयजयकार होने लगी ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री संजीब जी जैन (नगर निगम आयुक्त मुरेना) ने नव गठित क्षेत्र प्रवन्ध कारिणी कमेटी को शपथ ग्रहण कराई ।
इस अवसर पर श्री यंग दिगम्बर जैन फाउंडेशन मुरेना ने सभी साधर्मी बन्धुओं के लिए आवागमन सहित स्वल्पाहार की व्यवस्था की थी । क्षेत्र कमेटी द्वारा पधारे हुये विशेष अतिथियों का शॉल, श्रीफल, माला एवं तिलक लगाकर सम्मान किया ।
वार्षिक मेले के अवसर पर कवि श्री णमोकार जैन "नमन" के संयोजकत्व में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । मंच पर विराजमान कवियों ने अपने काव्य पाठ से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया ।
वार्षिक मेले के अवसर पर सर्वश्री सुनील जैन सूरत, सतीशचन्द जैन धौलपर, अभय जैन फ़िरोजवाद, दिनेश जैन नायक मुरार, दिलीप नायक मुरार, जगदीश चंद भैयाजी, पंकज जैन, ओमप्रकाश जैन, अनिल जैन, विनोद जैन, पदम् जैन, शैलू जैन, राजेन्द्र वैधजी, महेश जैन विकल अम्बाह, अतुल जैन मुरेना सहित जौरा, अम्बाह, मुरेना, बानमोर, आगरा, ग्वालियर, अजमेर, पोरसा, सुमावली, धौलपूर, राजाखेड़ा सहित सम्पूर्ण भारतवर्ष से सैकड़ों की संख्या में जैन बन्धु, माता बहिनें उपस्थित थीं ।
01/02/2023 02:28 PM