Aligarh
24 दिसम्बर को अलीगढ़ में मिस्टर एंड मिस आइकानिक गोल्ड इंडिया सीजन का ग्रेंड फिनाले:
हमारा शहर अलीगढ़ प्रतिभाओं से भरा शहर है हर दिन कोई ना कोई प्रतिभा शहर वासियों के सामने आती है... दिनांक 24 दिसंबर 2022 को अलीगढ़ शहर में मिस्टर एंड मिस आइकॉनिक गोल्ड इंडिया सीजन 4 2022 का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया जाने वाला है जिस्मे अलीगढ़ के युवाओं ने मॉडल बनने के लिए बढ़ चढ़कर हिसा लिया पुरुष एवं महिला वर्ग में प्रतिभा अपने प्रतिभा का होना पेश करने आ रहे हैं जिस तरह पुरुष वर्ग में 50 प्रतिभागी प्रतिभा महिलाओं में 50 प्रतिभा हिसा लेने वाले हैं....
शो के फाउंडर या डायरेक्टरी स्माइल शब्बीर ने बताया कि मुद्दे के माध्यम से वह नई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं...
इसके मैनेजमेंट हेड इमरान खान है और मेकअप हेड अंबिका सारस्वत हैं और सह आयोजक फैसल अली हैं..
मिस्टर एंड मिस आइकॉनिक गोल्ड इंडिया 2022 सीजन 4 का ग्रैंड फिनाले 24 दिसंबर 2022 अलीगढ़ के गोमती रिजॉर्ट में होने जा रहा है...
द गोमती रिजॉर्ट के मालिक व हमारे मीडिया पार्ट्नर इक्स्पोज़्ड न्यूज़ के सम्पादक फैजान खान और सिटी रिपोर्टेर मोहम्मद असलम को दिल से रॉयल प्रोडक्शन की टीम धन्यवाद करती है जिस तरह प्रताप जी अजय जी और करण पंडित जी की अहम भूमिका है.
12/20/2022 05:53 PM