Aligarh
ख्वाजा हसन जिब्रान हाथरस की पीड़िता मनीषा के कातिलों को सजा दिलाने पहुंचे हाथरस: हाथरस पुलिस ने वापस अलीगढ़ भेजें सभी सपाई नेता|
अलीगढ़: आज राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार गैंगरेप से पीड़ित बुलगढ़ी में सपा का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने एवं पूरी जानकारी लेने के लिए गया था प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष गिरीश यादव राकेश सिंह पूर्व विधायक के अलावा 11 लोग थे उनके साथ सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ठाकुर गवेद्र सिंह अशोक यादव ख्वाजा हसन जिब्रान राहत अली शीशपाल यादव नीतू शर्मा अज्जू इशहाक सहित सैकड़ों लोग गए थे !
जिनको हाथरस सीमा पर बाईपास पर रोक दिया तथा शांतिपूर्वक जा रहे सपा कार्यकर्ताओं पर हाथरस के प्रशासन ने लाठीचार्ज किया जिसमें सपा के अनेकों लोग घायल हो गए और उनको गिरफ्तार करके बस में अलीगढ़ भेज दिया और उनको पीड़ित परिवार से नहीं मिलने दिया यह लोकतंत्र का गला घुटने के बराबर है और लोकतंत्र की हत्या की है अपनी बात कहने का सबको अधिकार है लेकिन यह प्रशासन किसी की बात सुनने को तैयार नहीं है मैं इसकी घोर निंदा करता हूं बस में गिरफ्तार होने वालों में गिरीश यादव जिला अध्यक्ष, अशोक यादव, गवेद्र सिंह, ख्वाजा हसन जिब्रान, शीशपाल यादव, अज्जू इशहाक, राकेश सिंह, गुड्डा यादव, हमीद घोसी, अफजाल हमीद, आशीष मोहन यादव, राजेश खटीक, युनीस, सलीम सैफी, तरुण चौहान, कुंवर बहादुर बघेल, राजेश यादव, राहत अली, रतन शर्मा, शादाब जैदी, सूरजपाल राणा, दिनेश यादव आदि अनेक लोग थे |
10/01/2020 11:37 AM