Aligarh
कांग्रेस नेता श्यौराज जीवन ने बच्चों के साथ मनाया स्वंतत्रता दिवस: बच्चों को मिठाई एवं उपहार देकर इमानदारी का पाठ पढ़ाया.
अलीगढ़: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव जनप्रिय, क्रांतिकारी , जन-जन के गौरव आदरणीय श्री श्योराज जीवन को स्वतंत्रता दिवस कि हार्दिक शुभ कामनाएं देने के लिए छोटे छोटे बच्चे उनके आवास "जीवन भवन" पर पहुँचे !
श्यौराज जीवन ने इस अवसर पर बच्चों को मिठाई भी खिलाई व बच्चों को गिफ्ट भी वितरित किए व उनको आशीर्वाद दिया कि जीवन में अपने परिवार व देश का नाम रोशन करे, भारत मे बहुत कम ऐसे देश के वीर सिपाही है जो इतने बड़े पद पर रहने के भी नहीं लेष मात्र घमंड नहीं करते है !! और मृदुल भाषी व मिलनसार स्वभाव होने के कारण युवा, बुजुर्ग व बच्चों में भी काफी लोकप्रिय होते है !
श्यौराज जीवन की ये लोकप्रिय ही है कि वो बच्चों में भी काफी चर्चित है !! उनके साथ मिलकर श्यौराज जीवन भी बच्चे हो जाते है, बच्चों के साथ साथ श्यौराज जीवन ने देश विदेश में रह रहे सभी भारतीयों को देश के सबसे पड़े राष्ट्रीय पर्व की बधाई दी! इस अवसर पर राजेश राज जीवन, प्रवीण कुमार कतॊरिया, अभिषेक शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे!
08/16/2020 03:10 AM