International
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन से कज़ाकिस्तान में मुलाकात की।:
अस्ताना। दोनों की मुलाक़ात के दौरान पुतिन ने सुझाया कि तुर्की को यूरोप में गैस सप्लाई के हब की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि तुर्की से रास्ते यूरोपीय यूनियन को गैस भेजना ज़्यादा भरोसेमंद साबित हो रहा है.
रूस से जर्मनी के बीच नॉर्ड पाइपलाइन की गैस सप्लाई रूस-यूक्रेन जंग की शुरुआत में बाधित हो गई थी और फिर बाल्टिक समुद्र के नीचे के ब्लास्ट के बाद पूरी तरह से बंद हो गई. ऐसा माना जाता है कि ब्लास्ट जानबूझ कर कराया गया था.
पुतिन ने कहा कि जो नुकसान ब्लास्ट से हुआ है, उसकी भरपाई ब्लैक सी इलाक़े से की जा सकती है, और तुर्की को यूरोप की सप्लाई का सबसे बड़ा हब बनाया जा सकता है।
तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा कि वो जुलाई में हुई डील को मज़बूत करेगें जिसके तहत यूक्रेन के अनाज को ब्लैक सी से अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में ले जाया जा सकता है. अभी ये डील मध्य नवंबर के तक के लिए है जिसे रूस और यूक्रेन की मंज़ूरी से बढ़ाया जा सकता है.
10/14/2022 10:37 AM