UttarPradesh
हाथरस: गोपाल वेलफेयर सोसायटी हाथरस द्वारा निशुल्क योगा परीक्षण का शुभारम किया गया:
हाथरस। आज दिनांक 8/6/2022 दिन बुधवार को गांव पेकवाड़ा में निशुल्क योगा परीक्षण का शुभारम किया गया जिसमें, सभी को योग से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया, इस शुभासर पर, गोपाल वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक/अध्यक्ष, पण्डित गोपाल शर्मा समाज सेवी निरमा वार्ष्णेय, जिला अध्यक्ष गौरी वार्ष्णेय, गांव के प्रधान प्रतिनिधी राजीव अग्निहोत्री, योगा ट्रेनर बेबी यादौन ने योग के ट्रिप सिखाए।
पण्डित गोपाल शर्मा समाज सेवी का गांव के प्रधान प्रतिनिधी राजीव अग्निहोत्री द्वारा जोरदार स्वागत किया गया गोपाल वेलफेयर सोसायटी को धन्यवाद दिया और कहां की गोपाल शर्मा समाज सेवी द्वारा गांव के लोगो को काफ़ी सहयोग मिल रहा हैं , पण्डित गोपाल शर्मा व गोपाल वेलफेयर सोसायटी को सभी ने शुभकामनाए दी और कार्य की प्रशंसा की पण्डित गोपाल शर्मा जी ने योग के बारे मैं जानकारी दी और कहा सुबह योगा करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है और हमे बीमारी ना के बराबर होती है, और लगातार योगा करने से बीमारी को भगाया जा सकता है। पण्डित गोपाल शर्मा समाज सेवी ने बताया कि गांव के प्रधान जी राजीव अग्निहोत्री के सहयोग से आप सभी की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ गोपाल वेलफेयर सोसायटी मदद करती आई है और आगे भी करती रहेगी, प्रधान राजीव अग्निहोत्री का गोपाल वेलफेयर सोसायटी बहुत बहुत धन्यवाद करती हैं।
06/08/2022 10:56 AM