Bahraich
पचास हजार का इनामी डकैत साथी संग पुलिस की मुठभेड़ गिरफ्तार:
थाना- मोतीपुर, जनपद बहराइच
रिपोर्ट: शे बू अली
जनपद बहराइच
विवरण- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच द्वारा पुरस्कार घोषित अपराधी के सम्बन्ध में दिये गये निर्देश के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री अशोक कुमार व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय मिहीपुरवा श्री जंग बहादुर यादव के निर्देशन में 50 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी डमरु उर्फ राममूर्ति पुत्र हरिद्वारी चौहान नि0 खरवरिया थाना धौरहरा जनपद लखीमपुर खीरी के गिरफ्तारी हेतु एसटीएफ व थाना मोतीपुर पुलिस की (संयुक्त टीम) द्वारा दिनांक 22.04.22 को समय 02.20 बजे रायबोझा तिराहा से अपने एक अन्य साथी मुकेश चौहान के साथ गिरफ्तार किया गया।
04/23/2022 03:27 AM