Dehradun
*सशक्त नारी से ही बनेगा सशक्त समाज*:
*सशक्त नारी से ही बनेगा सशक्त समाज*
कल दिनांक *8 मार्च सुबह 7 बजे* महिला दिवस के अवसर पर दून पुलिस महिलाओं के सम्मान तथा सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से देहरादून नगर में *मोटर बाइक रैली, साइकिल रैली, पैदल चाल रैली* का आयोजन किया जा रहा है,
जिसमें महिलाओं, बच्चों तथा महिला सशक्तिकरण की विचारधारा को बढ़ावा देने वाला पुरुष प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।
अतः आप सभी से अनुरोध है कि उक्त रैली में स्वयं तथा अपने बच्चों के साथ अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और सशक्त कदम बढ़ाए।
(लगभग 1 घंटे के प्रोग्राम में रैली, मनोरंजन तथा खानपान होगा. कार्यक्रम घंटा घर से शुरू होकर परेड मैदान मे समाप्त होगा)
03/07/2022 03:10 AM