Aligarh
अलीगढ़ एम आई एम नेता ने दी गौमाता से अश्लीलता करने वाले के खिलाफ तहरीर: एम०आई०एम नेता सैयद नाजिम अली देहलीगेट थाना अध्यक्ष से मिलकर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की।
अलीगढ़: थाना दिल्ली गेट के अंतर्गत एक युवक द्वारा गौ-माता से अश्लीलता करने पर भड़के एम०आई०एम के नेता सैयद नाजिम अली।एम०आई०एम नेता ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अश्लीलता करने वाले युवक के खिलाफ थाना दिल्ली गेट में मुकदमा दर्ज कराने की मांग की एवं तहरीर दी। योगी सरकार से सख्त कार्यवाही की मांग की है व गौ माता के साथ अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सैयद नसीम अली ने कहा कि यह कोई छोटी घटना नहीं है जो बर्दाश्त् कर ली जाए बल्कि यह तो हमारे भाई हिंदू भाई के धार्मिक मामले के साथ खिलवाड़ करने वाले को तत्काल जेल भेजे हैंं वह उसे फांसी की सजा दे।
सूत्रों के अनुसार आरोपी रामखिलौने वार्ष्णेय उर्फ भुर्रा छपेटी मार्केट गुटका बीड़ी सिगरेट का थोक व्यापारी है, व गूलर रोड थाना देहली गेट का निवासी है।
एम आई एम नेता ने कहा कि अगर सरकार एम आई एम के कार्यकर्ताओं को 5 एकड़ जमीन अलीगढ़ में दे तो वह दिखा देंगे गौ माता की रक्षा करके व सड़कों पर कचरा खाती हुई गौमाता फिर नजर नहीं आएंगी, सैयद नाजिम अली ने मांग की है कि सरकार उनकी बातों पर गंभीरता से विचार करें और एम आई एम के लोगों को भी गौ सेवा का मौका दें और भ्रष्ट लोगों को गौ सेवा से दूर करें जो गौ के नाम पर केवल पैसा कमा रहे हैं।
07/04/2020 02:24 PM