Rajasthan
विधायक राजपुरोहित ने भाजपा में समर्पण निधि के तहत दान करने किया आह्वाहन:
उम्मेदपुर, आहोर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम आजीवन समर्पण निधि तहत आहोर विधानसभा क्षेत्र के उम्मेदपुर में आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों को आह्वाहन किया कि पार्टी हित मे समर्पित भाव से आजीवन समर्पण निधि के तहत दान करने को कहा जिससे पार्टी को मजबूत किया जाए, इस दौरान कई पार्टी समर्थक कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के लिए अपनी इच्छानुसार निधि समर्पित की, इस दौरान आजीवन सम्पर्ण निधि कार्यक्रम के जिला सहसंयोजक बिशनसिंह सोलंकी, मिश्रीमल मेघवाल, महीपालसिंह चारण, किशन राणा, ओटरमल, महामंत्री बंशीलाल सुथार, छतरसिंह मोरू, लोकेंद्रसिंह बालोत,संजय माली, अमृत देवासी, शांतिलाल सुथार, उगमसिंह राजपुरोहित, सरपंच दीपक मेघवाल, दीपाराम हरजी ,संपत सोमपुरा,राहुल व्यास, पारस माली, हरिशंकर रावल, प्रताप सिंह, मोहनभारती, भोपालसिंह काम्बा सहित कई भाजपाई मौजूद रहे।
01/28/2022 02:18 PM