Aligarh
                                
                                    
आज 2 जुलाई 2020 को अलीगढ़ में निकले 3 कोरोना पॉजिटिव जे०एन मेडिकल कॉलेज व प्राइवेट लैब से आई रिपोर्ट: जिलाधिकारी ने कहा कि हम सबको कोविड-19 से मिलकर लड़ना है।
                                
                                 
                                
                                    
                                    अलीगढ़:डीएम श्री चन्द्र भूषण सिंह ने आज बताया कि जेएन मेडिकल कॉलिज से 3 लोगो की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिसमे उनके परिवार को क्वारन्टीन कर करने के साथ साथ कोरोना संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। उस एरिया को सील कर नगर निगम द्वारा सेनिटाइज कार्य किया जा रहा है। जो लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, वह हैं:-
*1-58 वर्षीय व्यक्ति हरिओम नगर मैरिस रोड अलीगढ़।*
*2-55 वर्षीय व्यक्ति हरिओम नगर मैरिस रोड अलीगढ़।*
*3-52 वर्षीय महिला हरिओम नगर मैरिस रोड अलीगढ़।*
डीएम श्री सिंह ने एक बार फिर जनता से अपील की है कि लोग लॉक डाउन का पालन करें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहें व अपने घर पर रहें, सुरक्षित रहें। यदि आप या आपका कोई जानकार कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया है तो तत्काल उसकी सूचना जिला प्रशासन या कंट्रोल रूम को दें ताकि कोरोना की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही की जा सके।
हम सब को मिलकर covid-19 से लड़ना है-डीएम।
कार्य स्थल पर भी दूसरों से उचित दूरी रखना, सभी की सुरक्षा के लिए जरूरी -डीएम।
                                    
                                    07/02/2020 02:34 PM