Health & Fitness
सपा नेता सलमान शाहिद ने 75 कोल विधानसभा क्षेत्र के वासियों के लिए निशुल्क एंबुलेंस भेंट की:
अलीगढ़। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश एवम प्रेरणा से विकास पुरुष ज़फर आलम सहाब पूर्व विधायक के मार्गदर्शन मैं कोविड के तृतीय लहर के भीषड़ संकट को देखते हुए विधानसभा क्षेत्र वासियो एवम महानगर वासियो को आज दिनाक 8 जनवरी 2022 समय दोपहर 2:00 बजे एक और निशुल्क एम्बुलेंस को केला नगर चौराहे से एन सी आर के बड़े कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ अतहर कमाल, रेडियोलॉजिस्ट डॉ आलोक गुप्ता, आर्थोपेडिक सर्जन डॉ बशीर रईस खान, आर्थोपेडिक एन्ड स्पोर्ट्स इंजरी सर्जन डॉ विवेक जैन, डॉ मुनीब सहाब, डॉ जितेंद्र वीर, डॉ गौरव वार्ष्णेय, डॉ अमित वार्ष्णेय, आदि ने सयुक्त रूप से झंडी दिखाकर रवाना किया एवम सभी लोगो ने परोपकार के इस कार्य की जमकर सराहना की और कहा निश्चित तौर पर हज़ारो महानगर वासियो को निशुल्क एम्बुलेंस से लाभ मिलेगा ।
कार्यक्रम के अवसर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता सहित डॉक्टर एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।
01/08/2022 06:17 PM