India
                                
                                    
समाज सेवक खालिद खान पप्पू ने "डॉक्टर्स-डे" पर डॉक्टर्स को किया सम्मानित: हार मालाएं पहनाकर व मेडिकल किट देकर कोरोना योद्धा का सम्मान किया।
                                
                                 
                                
                                    
                                    अलीगढ़: लॉकडाउन के समय में समाज सेवा में लगे रहे समाजसेवी ख़ालिद खान पप्पू ने आज फिर कोरोना योद्धाओं का स्वागत किया, समाजसेवक ख़ालिद खान पप्पू ने आज अपने निवास बरगद हाउस पर करोना योद्धा डॉक्टर समीर अहमद काजी और करोना योद्धा डॉक्टर नजर खां का सम्मान किया, खालिद खान पप्पू ने डॉक्टर्स डे पर करोना योधायों का सम्मान, सुरक्षा किट देकर किया।
खालिद खां पप्पू ने डॉक्टरों को सुरक्षा किट देते हुए कहा कि आजकल डॉक्टर धरती पर भगवान है डॉक्टर अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों व आज के समय में कोरोना पीड़ित की जान बचा रहे है हमारा भी फ़र्ज़ बनता है कि डॉक्टरों का सम्मान करे।
खालिद खां पप्पू ने लोगो से अपील की कि डॉक्टर्स-डे पर ये कसम खाए की हर कोरोना योद्धाओं का सम्मान करेंगे और सरकार द्वारा बताए गए नियमों का पालन करेंगे यही डॉक्टर डे पर सच्ची श्रद्धा है।
इस अवसर पर समीर अहमद काजी, डॉक्टर नजर खां, अदनान अली खान, आतिफ उर रहमान आदि लोग मौजूद रहे।
                                    
                                    07/01/2020 06:28 PM