Aligarh
सैयद नाज़िम अली ने रालोद पर निशाना साधा,चौधरी चरण सिंह यूथ बिग्रेड का गठन कर: मुस्लिम युवाओं को AIMIM के खिलाफ बरगलाने का आरोप लगाया।
अलीगढ़: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तिहादुल मुस्लिमीन के युवा प्रदेश महासचिव सैयद नाज़िम अली ने कहा कि हाल ही में राष्ट्रीय लोकदल ने चौधरी चरण सिंह यूथ बिग्रेड का गठन किया है जिसका काम मुस्लिम युवाओं को AIMIM के खिलाफ बरगला कर उन्हें रालोद से जोड़ना है
उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उनके द्वारा टीम में जोड़े गए लोग लगातार अपने न्यूज़ पोर्टल (व्यवस्था दर्पण)और फेसबुक एकाउंट से ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तिहादुल मुस्लिमीन के खिलाफ लिखकर पार्टी को बदनाम करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं उन्होंने चौधरी अजीत सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि अजीत की ये बचकाना हरकत उनके सियासी नावालिग होने का सबूत है उन्होंने कहा चौधरी चरण सिंह की विचारधारा छोड़कर बीजेपी के ख्वाबों पूरा करने में लगी पार्टी के युवा कार्यकर्ता अजीत सिंह की साजिश को समझें और देश एवं संविधान बचाने में लगी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तिहादुल मुस्लिमीन के साथ जुडें निवेदक, सैयद नाज़िम अली, युवा प्रदेश महासचिव, ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तिहादुल मुस्लिमीन उत्तर प्रदेश।
06/24/2020 03:56 PM