Delhi
अलीगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़। हमज़ा सुफियान ने आज़ाद समाज पार्टी छोड़ी: सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया जॉइन की।
अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के निवर्तमान छात्र उपाध्यक्ष हमजा सुफियान ने आजाद समाज पार्टी छोड़कर सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया एसडीपीआई SDPI ज्वाइन कर ली है ।
हमज़ा सुफियन ने चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी एएसपी (ASP) में कलह: कमियां बताते हुए कहा कि पार्टी के भीतर कुछ तत्व जिनका ज़मीनी हक़ीक़त या सावर्जनिक मान्यता से कोई संबंध नहीं है वह तानाशाही कर रहे हैं और मेरे जैसे लोग जो इमानदारी से काम करना चाहते थे उन्हें धक्का और दबाया जा रहा है, और आगे कहा कि इसी लिए में इस मंच से आगे सेवा करने में असफल रखा गया।
उन्होंने कहा कि काफी सोच समझ कर पार्टी से नाता ख़त्म कर दिया है और वो अब सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया एसडीपीआई SDPI ज्वाइन कर ली है, मेरा उद्देश्य राज्य व देश के लोगों की सेवा देने का रहा है।
उन्होंने कहा सर सैयद अहमद खां के बताये रास्ते पर प्रगतिशील भारत की ओर उनका जीवन अग्रसर रहेगा।
09/28/2021 12:32 PM