Exposed News
OMGबिहार के 2 छात्रों के अकाउंट में आये 960 करोड़ रूपये, बैंक के बाहर लोगों की भीड़: जानें क्या है पूरा मामला।
बिहार: हर कोई चाहता है कि वह बिना कुछ किये रातों-रात अमीर बन जाये। अगर सोचो ऐसा हो जाये कि रातों-रात आपके अकाउंट में करोड़ों रूपये आ जाये, तो क्या होगा? जाहिर सी बात है कि यह सुनकर ही आपके होश उड़ जाएंगे। लेकिन इन दिनों बिहार (Bihar) से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां बिहार के दो छात्रों के खाते में 960 करोड़ रुपये आए है और यह खबर आग की तरह फैल गई।
जैसे ही लोगों को इस बारे में पता चला सभी लोग अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने के बैंक के बाहर लंबी लाइन लगाकर खड़े हो गए। बैंक के बाहर लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सरकार स्कूली छात्रों को स्कूल ड्रेस के लिए उनके खाते में पैसे भेजती है। छात्र इस राशि का पता लगाने के लिए आजमनगर थाना क्षेत्र के पस्तिया गांव के दो स्कूली बच्चे एसबीआई (SBI) के सीएसपी सेंटर पहुंचे।
छात्रों ने अपने अकाउंट बैलेंस की जानकारी का पता चल की उनके खाते में करोड़ो रूपये जमा हुए है। छात्रों के अकाउंट की जमा राशि को देखकर सभी लोग चौंक गए। बैंक कर्मचारियों के होश उड़ गए। दो छात्र इनमें से छात्र गुरुचन्द्र के अकाउंट में 60 करोड़ से अधिक और असित कुमार के अकाउंट में 900 करोड़ से ज्यादा की राशि जमा थी।
इस मामले की सुचना बैंक के अधिकारीयों को दी गई। जिसके बाद अधिकारीयों ने खाते से कोई भी ट्रांजेक्शन पर रोक लगा दी है और कहा है कि इस मामले में जांच की जा रही है।
खगड़िया में भी ऐसा ही एक मामला
इससे पहले खगड़िया में भी एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया था. यहां के एक बैंक उपभोक्ता रंजीत दास के खाते में अचानक साढ़े पांच लाख रुपए आ गए. बैंक उपभोक्ता को लगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसके खाते में साढ़े पांच लाख रुपए भेजे हैं. यह सोचकर वो काफी खुश हुआ और उन्होंने सारे रुपए निकालकर खर्च कर दिए लेकिन बाद में मामला कुछ और निकला।
दरअसल बैंक ने भूल से रंजीत दास के खाते में साढ़े पांच लाख रुपए भेज दिए थे. बैंक को जब अपनी भूल का आभास हुआ, तो खाताधारी से साढ़े पांच लाख वापस करने को कहा तो उस शख्स ने यह कहकर पैसे लौटाने से मना कर दिया कि ये पैसे उन्हें पीएम मोदी ने भेजें है और उसने सारे पैसे खर्च कर दिए. जिसके बाद रंजीत दास को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।
09/16/2021 06:52 PM