Aligarh
भारत विकास परिषद शिवम शाखा ने प्रवीण मंगला एवं प्रीति मंगला को विकास रत्न से किया सम्मानित:
अलीगढ/रिपोर्ट:पवन कुमार शर्मा/ओजोन सिटी के एम डी प्रवीण मंगला एवं उनकी पत्नि प्रीति मंगला जो भारत विकास परिषद अलीगढ़ शिवम के सम्मानित सदस्य हैं, उनको भारत विकास परिषद ब्रज उत्तर प्रांत ने विकास रत्न बनाया। मंगला ने परिषद को एक लाख रुपए सहयोग कर सेवा कार्यों हेतु उत्साहित किया है।
परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ.अनिल कुमार वार्ष्णेय, प्रांतीय महासचिव आर.सी.नरूला, प्रांतीय वित्त सचिव जितेन्द्र वार्ष्णेय, प्रांतीय संगठन मंत्री डाॅ.राजेश पालीवाल, प्रांतीय विस्तार प्रमुख मुकेश कुमार वार्ष्णेय चित्रा, प्रांतीय जन संपर्क प्रमुख इन्द्र स्वरूप भटनागर एवं प्रांतीय जन संपर्क सह प्रमुख विकास मोहन भगत ने मंगला परिवार का स्वागत, अभिनंदन कर सहयोग हेतु बधाई व शुभकामनाएं दी।
07/05/2021 08:00 PM