Aligarh
घर-घर रोटी और रोजगार चाहिए अबकी बार बंचितों की सरकार चाहिए:
अलीगढ़/रिपोर्ट:पवन कुमार शर्मा/राष्ट्रीय बंचित पार्टी के राष्ट्रीय सचिव दिनेश गोड़ जी के नेतृतब में आज अमित कुमार पुत्र यादराम वर्मा अलीगढ को युबा जिला सचिव बनाया
प्रथम बार राजनीती मे कदम रख रहे अमित कुमार एएमयू से एम कॉम 2018 पूर्ण किया है।
इस अवसर पर नवनियुक्त युवा जिला सचिव अमित कुमार ने कहा कि मुझे जो पार्टी ने पद दिया है मैं उसकी गरिमा बनाये रखूँगा और कभी भी अपनी जिम्मेदारी पार्टी का नाम बदनाम नहीं करूँगा और राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार यादव ने कहा हम हर विधानसभा पर अपना विधायक प्रतिनिधि तैयार करेंगे और साथ मिलकर मेहनत करेंगे जो कि हमारी पार्टी आगे बढ़ सके।
06/19/2021 02:05 PM