Aligarh
14 जून को गोरई में युवा राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय चौधरी वसीम राजा पार्टी के सदस्यता सम्मेलन को करेंगे संबोधित|:
जिला अलीगढ के ब्लॉक गोंडा में आज 13 जून रविवार को किसान आंदोलन के समर्थन में अलीगढ गोंडा रोड पीजरी पैंठ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान! किसानों का कहना है देश के अन्नदाताओं की मांगें मनवाने तक जारी रहेगा किसान आंदोलन !
वही युवा राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व प्रदेश महासचिव पश्चिमी उत्तर प्रदेश व समिति के जिला अध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो ने बताया हमारे युवा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वसीम राजा व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवा अध्यक्ष रितेश बिधूड़ी कल 14 जून समय 11:00 बजे राधे कृष्ण मैरिज होम गोंडा रोड गोरई पर युवा राष्ट्रीय लोक दल के सदस्यता सम्मेलन को संबोधित करेंगे जनपद अलीगढ़ के सभी युवा किसान गरीब मजदूरों से अपील है
ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर राष्ट्रीय लोक दल के सदस्यता अभियान को सफल बनाएं !धरना स्थल पर विष्णु कुमार गोला जय कुमार गोला पीपली स्वामी प्रेमानंद जी महाराज बबलू खान फरमान खान हरिओम सिसोदिया पूर्व प्रधान पप्पू सिसोदिया चौधरी मेंबर सिंह छोटेलाल राजू सिंह सत्यवीर सिंह नौहवार बच्चू सिंह बघेल अचल सिंह विनोद कश्यप ठाकन यादव आदि काफी लोग मौजूद रहे!
विनोद कुमार/गोंडा अलीगढ़
06/13/2021 02:29 PM