Aligarh
मुस्लिम समाज का भविष्य बसपा में सुरक्षित: एड० अंसार शेख: कानून से खिलवाड़ करने वालों को बहन जी ने नहीं बख्शा।
अलीगढ़ । बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिला प्रभारी अंसार शैख ने मुस्लिम समाज को जागरूक किया है के बसपा ही मुस्लिमों की हितेषी है बहनजी शासनकाल में ना गुंडाराज ना भ्रष्टाचार न्याय व्यवस्था दुरुस्त थी बीजेपी शासन काल में चारों तरफ गुंडाराज और भ्रष्टाचार चरम पर है और मुसलमानों का भविष्य बहुजन समाज पार्टी मैं ही सुरक्षित है समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा आजम खान जैसे इंसान की समाजवादी पार्टी को परवाह नहीं समाजवादी पार्टी अन्य पार्टियां मुस्लिम समाज को गुमराह करने का काम कर रही हैं जो मुस्लिम समाज के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
आजम खान की जगह अगर मुलायम सिंह यादव के परिवार का कोई शख्स होता तो सबको चिंता हो जाती कांग्रेस पार्टी सिर्फ दिखावा करती है बहन जी के शासनकाल में मुस्लिम वर्ग सुरक्षित था कानून से खिलवाड़ करने वालों को बहन जी ने नहीं बख्शा बीजेपी सरकार में तो मुस्लिम समाज पर कहर ढाया जा रहा है नूहपुर की घटना को लेकर कहा के वहां पर बीजेपी दंगा कराने की साजिश रच रही थी प्रशासन ने सूझबूझ से काम लेने पर मामले को शांत किया मुस्लिम समाज को हर पार्टी गुमराह करने का काम करती रही है और करती रहेगी बहुजन समाज पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो बहन जी ने सर्व समाज को शांति से भाईचारा कायम कर कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से सुनिश्चित किया जाता है बहन कुमारी मायावती ही मुस्लिम समाज की सच्ची हितैषी है।
06/12/2021 09:58 AM