Aligarh
समिति के जिलाध्यक्ष चौधरी सत्यवीरसिंह ने कहा अगर5जून को,: गोंडा अलीगढ़ रोड पर कोई विधायक या सांसद निकलेंगे तो घिराव करेंगे।
आज दिनांक 3 जून दिन गुरुवार को किसान यूनियन राष्ट्रीय लोक दल व अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले अलीगढ गोंडा रोड पीजरी पैठ पर किसान आंदोलन के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान ।
किसानों ने कहा हम किसान नेता राकेश टिकैत जी के साथ हैं। लेकिन जनपद अलीगढ़ के सांसद व विधायक किसान विरोधी हैं। किसान व गरीब मजदूरों से वोट लेकर किसानों को धोखा दियाहै। हम ऐसे प्रतिनिधियों के घर पर जाना पसंद नहीं करते।
अगर 5 जून को गोंडा अलीगढ रोड पर सांसद या विधायक निकले तो करेंगे घिराव समिति के जिला अध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो ने कहा हमारे जनपद के डीएम व एसएसपी ईमानदार हैं। लेकिन भाजपा के प्रतिनिधि खुद भ्रष्ट है ।
और ईमानदार अधिकारियों पर आरोप लगाते हैं। जहरीली शराब से मृतक हुए लोगों की पूरी देन भाजपा के भ्रष्ट जनप्रतिनिधियों की है। धरना स्थल पर तिलक सिंह पीतांबर सिंह पूर्व प्रधान प्रेमानंद स्वामी जी सतवीर सिंह नोहबार भरत सिंह वीरपाल सिंह मनोज कुमार झारखंड सिंह पीतांबर सिंह रंजीत सिंह भोलू जोगिंदर सिंह सोनू चौधरी जोगिंदर सिंह गुलवीर सिंह पहलवान आदि लोग मौजूद रहे।
विनोद कुमार/अलीगढ़
06/04/2021 05:53 AM