Aligarh
भारत विकास परिषद अलीगढ़ शिवम शाखा द्वारा तीन दिवसीय संस्कार शिविर का किया आयोजन:
अलीगढ/रिपोर्ट:पवन कुमार शर्मा/भारत विकास परिषद अलीगढ़ शिवम शाखा द्वारा तीन दिवसीय संस्कार शिविर का आयोजन किया गया जिसमें तीन दिवसीय संस्कार शिविर ऑनलाइन प्रतियोगिता में चित्रकला व कोरोना- 19 पर निबंध लिखा गया कुरूना कोविड-19 लोगों की निबंध द्वारा विचार लिखे गए प्रांतीय अध्यक्ष अनिल वार्ष्णेय ने सराहना की निर्णायक मंडल ने निबंध प्रतियोगिता में राजेश पालीवाल और चित्रकला प्रतियोगिता में हेमलता अग्रवाल निर्णायक मंडल में रखा गया ऑनलाइन में अध्यक्ष शिव शंकर, सचिव रविंद्र,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुधाकर कुलश्रेष्ठ , महिला संयोजिका हेमलता गुप्ता ,प्रांतीय मीडिया प्रभारी विकास मोहन भगत जी आदि लोग उपस्थित थे।
05/28/2021 06:07 PM