Aligarh
रालोद नेता राजा भईया को घर में किया नजरबंद किसान आंदोलन में समर्थन देने जाने से रोका: मोदी सरकार का पूतला फूंकने की तैयारी में थे.
अलीगढ़: आज मंगलवार को रालोद नेता व अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता राजा भईया किसान आंदोलन को समर्थन देने घर से निकल ही रहे थे तभी योगी जी की पुलिस ने उनको नजरबंद कर लिया और 3 घंटे तक होम अरेस्ट रखा।
जैसे की संयुक्त किसान मोर्चा के आवाह्न पर आज पूरे देश में गांव गांव काला झंडा लगाकर मोदी सरकार के पुतले फूंकने का ऐलान हुआ तो रालोद नेता राजा भईया ने थाना खैर क्षेत्र के गांव अमरगढ़ी राजपुर अपने निवास पर काले झंडे लगाकर मोदी सरकार का पूतला फूंकने ही वाले थे तभी प्रशासन ने उन्हें होम अरेस्ट कर लिया।
रालोद नेता राजा भईया का कहना है की सरकार का ये कृत्य तानाशाही को उजागर करता है, राजा भईया ने कहा की किसान आंदोलन को सर्मथन देना अपराध की कौन सी श्रेणी में आता है जिससे मेरे घर पर मुझे 3 घंटे मुझे अरेस्ट करके रखा।
होम अरेस्ट कराकर सरकार हमारी हिम्मत और हौसले को नही तोड़ सकती, ये लड़ाई हम बिल वापस होने तक लड़ेंगे, क्योंकि ये लड़ाई देश के अस्तित्व की लड़ाई है।
05/26/2021 11:32 AM