Aligarh
बाबा रामदेव पर भड़के कांग्रेस नेता शाहिद खान कहां पतंजलि पर लगे तुरंत रोक: कांग्रेस डॉक्टरों का अपमान नहीं सहेगी।
अलीगढ़। सोमवार को शहर कांग्रेस सेवा दल के शहर अध्यक्ष शाहिद खान प्रेस को दी गई विज्ञप्ति में बाबा रामदेव के बयान पर आक्रोश व्यक्त किया श्री खान ने कहा कि बाबा रामदेव अपनी पतंजलि के नाम से बेची जा रही दवाओं को लेकर एलोपैथिक की दवाओं पर ऐसा शब्द बोलना एमबीबीएस व अन्य डिग्री ले रहे डॉक्टरों का अपमान है, ऐसे शब्दों पर बाबा रामदेव को माफी नहीं दंडित किया जाना चाहिए।
कांग्रेस नेता शाहिद खान ने मांग करते हुए कहा कि पतंजलि के सामान की बिक्री पर रोक लगनी चाहिए, उन्होंने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी के हितैषी बनते हैं और उसके बाद देश की ऐसी दवाएं जो कि कॉरोना कॉल में लाखों लोगों की जान को बचा रही है, क्या पतंजलि नाम की दवाओं से देश मैं आई भयंकर बीमारी का इलाज कर सकती है, वे चाहते हैं कि मेरी दुकान चलती रहे और मेरी दवाएं बिक्री होती रहे, यह देश व देश के लोगों से प्रेम नहीं बल के स्वार्थ की बात है।
05/24/2021 07:12 PM