Aligarh
Exposed News की शिकायत पर राधा इंडस्ट्रियल गैस एजेंसी कासिमपुर में लगे दलालों पर डीएम ने की कार्रवाई: शिकायत का संज्ञान लेकर अधिकारियों का किया फेरबदल, दलालों को खदेड़ कर भगाऐगे बाहर!
अलीगढ़: कोविड-19 के बढ़ते मरीजों के लिए जहां अस्पतालों में बेड की भारी कमी देखने को मिल रही है तो वहीं सरकारी अस्पताल भी ऐसी ही समस्या से जूझ रहे हैं, सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों एवं स्टाफ मेंबरों का भी ट्रांसफर लगातार इधर से उधर हो रहा है और समस्या वहीं के वहीं खड़ी हुई है और लोगों की मामूली बीमारी नजला, खांसी, बुखार और बदन में दर्द होने पर लोग डॉक्टर को दिखा रहे वहां उन्हें निमोनिया बताया जा रहा है जिसके कारण शरीर में सांस लेने में कमी तेजी से आ जाती है, परंतु बिना घबराए उनका इलाज करवाएं और मरीज ठीक भी तेजी से हो रहे हैं.
डॉक्टर द्वारा दी गई दवाइयों से केवल मामूली तौर पर बीमार इंसान आसानी से ठीक हो जाते हैं परंतु पहले से ही बीमारी या संक्रमण एवं हाल फिलहाल में होआ ऑपरेशन आदि वाले लोग ऐसे समय में बहुत ही ज्यादा कठिनाइयों में फंसे हुए हैं जिनको डॉक्टर आवश्यक रूप में ऑक्सीजन का इंतजाम करने की सलाह देते हैं.
अस्पताल में बेड ना होने की वजह से मरीज दवाई लेकर अपने घर तो चला जाता है परंतु वह ऑक्सीजन गैस सिलेंडर के इंतजाम में इसीलिए लग जाता है कि वे अपने मरीज को किसी भी तरह से बचा सके. मरीज की जान बचाने के लिए ऑक्सीजन गैस का सिलेंडर भरवाने के लिए लोग सिलेंडर लेकर जिले भर के सभी ऑक्सीजन वितरण स्थल एवं प्लांट मुख्य तौर पर कासिमपुर व तालानगरी पर चक्कर लगा रहे हैं, और वही देखने को मिल रहा है कि दलाली का जाल बिछा हुआ है.
पीड़ित मरीजों के परिजन कासिमपुर स्थित राधा इंडस्ट्रियल गैस एजेंसी पर 3 दिन से चक्कर लगा रहे हैं, बहुत दूर से आते हैं और जितने की गैस नहीं उससे ज्यादा रुपए भाड़े में खर्च हो रहे हैं और वह बेबस परेशान दिख रहे हैं और एक आदमी अधिकारी के रूप में लोगों को भगा रहा है और गैस ना देने की बात कह रहा है कुछ लोगों ने उस आदमी की वीडियो भी बनाई जिसमें उसका नाम और पद पूछा गया तो उसने नहीं बताया और धमकी भरे अंदाज में मोबाइल छीनने का प्रयास किया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया बाहर मौजूद मरीज के परिजनों ने रो-रोकर ऑक्सीजन गैस सिलेंडर भरने की प्रार्थना की परंतु उस आदमी ने दरवाजा नहीं खोला, लोगों ने बताया कि अंदर अपने परिचितों को ही गैस दे रहे हैं एवं अधिक दामों में कैद भर रहे हैं व बिल भी नहीं दे रहे हैं फिर लोगों ने जिलाधकारी अलीगढ़ को मैसेज के माध्यम से पूरी घटना से अवगत कराया जहां वह आदमी कुछ प्राइवेट अस्पताल संचालकों के गैस सिलेंडर रिफिल करा रहा था.
बढ़ती शिकायतों पर जिलाधिकारी श्री चंद्रभूषण सिंह ने तत्काल रुप से नई टीम बनाकर जिले भर में ऑक्सीजन गैस वितरण पॉइंट पर तैयार कर दी है जिसमें अपर जिला अधिकारी राकेश पटेल, सिटी मजिस्ट्रेट विनीत सिंह, के अलावा वितरण देखने वालों में मनीष कुमार नायब तहसीलदार, शुभम कुमार लिपिक तहसील कोल सुबह 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक रहेंगे.
संदीप चौधरी नायब तहसीलदार गवाना, देवेश लिपिक गभाना दोपहर 3:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक रहेंगे.
और तीसरी शिफ्ट में नायब तहसीलदार इगलास प्रवेश कुमार एवं नरेंद्र मित्तल लिपिक इगलास रात्रि 11:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक रहेंगे. साथी जिलाधिकारी ने इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है.
05/03/2021 01:15 PM