Aligarh
वार्ड नं34से जिला पंचायत: प्रत्याशी।
वार्ड नंबर 34 जिला पंचायत सदस्य राष्ट्रीय लोक दल समर्थित प्रत्याशी श्रीमती मंजू चौधरी पत्नी चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो पशु पैठ वालों को मिल रहा सर्व समाज का पूर्ण समर्थन ।
श्रीमती मंजू चौधरी ने जनसंपर्क में किसान गरीब मजदूर दलित व पिछड़ा सभी से वादा किया कि हम जीतने के बाद पूरे वार्ड नंबर 34 की समस्याओं से छुटकारा दिलाकर विकास करने का काम करेंगे। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़े हैं और आगे भी लड़ेंगे ।
आज वढौला हाजी बड़ा गांव अकबरपुर नगला दान सहाय श्याम नगला कैथवारी बीठना पीपल नगला सदलपुर अमरपुर कोंडला मीर की नगरिया करीलीया जोफरी आदि गांव में जनसंपर्क किया जनसंपर्क के समय Ravi चौधरी बीरी सिंह एडवोकेट बसोली वाले तेजवीर सिंह मनोज चौधरी सुग्रीव जाटव हरि सिंह बघेल शिव कुमार गुप्ता जसवंत सिंह फूल सिंह धनगर advocate जसवंत सूर्यवंशी मोहम्मद शरीफ खान आदि सैकड़ों लोग साथ रहे।
विनोद कुमार/गोंडा
04/28/2021 01:43 AM