Aligarh
नकस्ली हमले में शहीद हुए वीर शहीदों की याद में हिन्दू सेना रक्षा दल ने निकाला कैंडल मार्च:
अलीगढ/रिपोर्ट:पवन कुमार शर्मा/ छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नकस्ली हमले में शहीद हुए भारत माता के वीर जवानों की शहादत को पुनः याद करते हुए नम आंखों से हिन्दू सेना रक्षा दल ने कैंडल मार्च निकाला और दो मिनट का मौन भी रखा गया। छत्तीसगढ़ में हुए नकस्ली हमले में शहीद हुए भारत माता के वीर जवानों की शहादत को देखते हुए दुबे के पड़ाव तिराहा से दुबे के पड़ाव चौराहा तक निकाला। नक्सलियों के हमले की घोर निंदा करते हुए ललित वार्ष्णेय ने कहा कि आज हम देश की सेना की वजह से अपने अपने घरों में महफूज है।
जिलाध्यक्ष मोहित वार्ष्णेय ने कहा कि ये कुर्बानी खाली नही जानी चाहिए हमारे देश की सेना को बदला लेने चाहिए नक्सलियों को जबाब देने का अब वक्त आ गया है।
जिसमे मुख्य रूप से जिसमें क्षेत्र के वार्ड नं 10 के समाजसेवी राहुल चेतन के साथ मंडल अध्यक्ष हिमांशु सारस्वत, यूथ विंग जिलाध्यक्ष जुगल वार्ष्णेय, जिला प्रभारी भरत राज गुप्ता, जिला महासचिव शुभम वार्ष्णेय, जिला कार्यक्रम संयोजक अभिषेक वार्ष्णेय, महानगर अध्यक्ष गोविंद कश्यप, जिला प्रचारक सन्नी यादव, और तरुण कश्यप, मनीष कश्यप, धर्मेंद्र कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
04/09/2021 05:49 PM