Aligarh
अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले: पींजरी पैंठ पर किसानों का धरना प्रदर्शन जारी रहा।
आज दिनांक 5 अप्रैल दिन सोमवार को अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति व किसान यूनियन के बैनर तले अलीगढ़ गोंडा रोड पीजरी पैठ किसान आंदोलन के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान ।
धरना स्थल पर समिति के जिला अध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो पिंटू चौधरी गाय वाले श्री कृष्ण नेताजी पांयदापुर बच्चू सिंह मगदा खूबी सिंह राजेश चौधरी भूरा सिंह नारायण सिंह धर्मपाल सिंह हरेंद्र शर्मा आदि काफी किसान धरना स्थल पर बैठे रहे।
विनोद कुमार/गोंडा
04/05/2021 02:26 PM