Aligarh
गोंडा क्षेत्र के गांव रजावल में कल हुई किसानों और मजदूरों की महापंचायत: गोंडा क्षेत्र के गांव रजावल में कल हुई किसानों और मजदूरों की महापंचायत
गोंडा कस्बा के ग्राम रजाबल मैं हुई पंचायत में किसान और मजदूरों के साथ साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई !पंचायत में वक्ताओं ने कहा भाजपा के सांसद वह विधायक गांव में किसी सभा अथवा पंचायत में शामिल होने आएंगे तो उन्हें काले झंडे दिखाएंगे !और तय किया गया है गांव के मुख्य मार्ग पर चेतावनी बैनर और काले झंडे लगाए जाएंगे !और कहां भाजपा के विधायक व सांसद किसान और मजदूरों के हित में तीनों काले कानूनों को वापस लेने के लिए सरकार से सिफारिश करें !पंचायत में इस मौके पर राम प्रकाश प्रधान ,प्रेमवती देवी, देवेंद्र देवी पूर्व प्रधान ,रामवती देवी, कन्हैया लाल ,हरि सिंह ,विनोद कुमार, बांकेलाल ,मुन्नालाल ,बहादुर सिंह, प्रेमपाल सिंह ,मोहन सिंह ,हरवीर सिंह आदि मौजूद रहे
रिपोर्ट विनोद कुमार
02/05/2021 09:24 AM