Aligarh
बर्ड फ्लू (BIRD FLU) झांसी, कानपुर, सोनभद्र में संकेत, केरल में 69 हजार से अधिक पक्षियों को मारा: इन राज्यों में बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि।
नई दिल्ली/उत्तर प्रदेश: क्या है बर्ड फ्लू?
बर्ड फ्लू (Bird Flu Virus) बीमारी एवियन इन्फ्लुएंजा (Avian Influenza) नाम के वायरस से फैलती है. यह बीमारी इंसानों के साथ जानवरों और पक्षियों में भी तेजी से फैलती है. बर्ड फ्लू इतना घातक होता है कि कुछ ही दिनों में इससे मौत तक हो जाती है. बर्ड फ्लू वायरस H5N1 वायरस की वजह से पनपता है और इसकी सबसे बड़ी वजह एवियन इन्फ्लुएंजा वायरस है.
दरअसल यह वायरस मुख्य रूप से पक्षियों में तेजी से फैलता है. बता दें कि बर्ड फ्लू का वायरस भी कोविड की तरह संक्रामक होता है. मुख्यतः मुर्गी, बतख, मोर और चिकन इससे तेजी से संक्रमित होते हैं. यह वायरस मनुष्य को भी संक्रमित करता है. यह वायरस भी कोरोना वायरस (Coronavirus) की तरह मनुष्य के श्वसन तंत्र (Respiratory System) को डैमेज कर देता है.
इन राज्यों में बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि
अभी तक राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और केरल में बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि हो चुकी है. इन राज्यों में कई कौओं और बगुलों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है. बता दें कि एवियन इन्फ्लुएंजा यानी बर्ड फ्लू भारत के लिए कोई नया नहीं है.
केरल में 69 हजार से अधिक पक्षियों को मारा गया
देश की बात करें तो गुजरात, कर्नाटक और उत्तराखंड में भी कई पक्षियों की मौत हुई है। इनके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है। वहीं, केंद्र की एक टीम केरल पहुंची है। राज्य सरकार के अनुसार, बर्ड फ्लू के H5N8 स्ट्रेन को रोकने के लिए बुधवार तक, अलप्पुझा और कोट्टायम जिलों में 69 हजार से अधिक पक्षियों को मार दिया गया।
उत्तर प्रदेश में भी बर्ड फ्लू पर अलर्ट
झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के सेंट जोन्स एकेडमी परिसर में गुरूवार को आठ कौओं के मरने की सूचना के बाद पशु चिकित्सा विभाग हरकत में आ गया है.मृत कौओं में बीमारी का पता लगाने के लिए मरे पड़े मिले कौओं के नमूने लिए गए हैं. इनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि होगी.बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए इस बात की आशंका है कि इनकी मौत भी उसी कारण से हुई हो.
कानपुर
देश के कई इलाकों में बर्ड फ्लू फैलने की खबरों के बीच कानपुर प्राणि उद्यान में दो दिन के अंदर 10 जंगली मुर्गों की मौत से सनसनी फैल गई। सोनभद्र से भी नौ कौवों के मरने की खबर है। दोनों ही जगहों से सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने पर ही तस्वीर साफ होगी।
कानपुर-जू में बुधवार से गुरुवार तक 10 मुर्गों की मौत होने के बाद पक्षियों के शव और सॉइल नमूने जांच के लिए नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हाई सिक्यॉरिटी एनिमल डिजीज, भोपाल भेजे गए हैं। जू के निदेशक सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि शुक्रवार तक रिपोर्ट आने की उम्मीद है।
केंद्र सरकार अलर्ट
आपको बता दें कि बर्ड फ्लू को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट मोड में है वहीं राज्य सरकारों ने भी हालात की समीक्षा की हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्र ने राज्यों से संपर्क करने के लिए एक कंट्रोल रूम (Bird Flu Control Room) बनाया है.
01/08/2021 11:48 AM