Aligarh
डीएम बोले, महिलाएं व युवतियां अपने साथ हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ बुलंद करें अपनी आवाज: संवाद कार्यक्रम में, पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने दी कानूनी सलाह।
अलीगढ़:
हाईलाइट्स:
-
झिझके नहीं, चुप्पी तोड़ें, हक से करें अपनी बात-हिन्दुस्तान मिशन मिशन अभियान में आधी आबादी ने की जिलाधिकारी से हक की बात।*
झिझके नहीं, चुप्पी तोड़ें और हक से करें अपनी बात। महिलाओं व युवतियों को अपने साथ हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ आवाज बुलंद करनी होगी। हिन्दुस्तान मिशन शक्ति अभियान एक ऐसा मंच हैं जहां पर बेबाकी के साथ आधी आबादी न सिर्फ अपनी बात कह सकती है और अपनी पीड़ा भी बयां कर सकती है। यह बातें बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हिन्दुस्तान मिशन शक्ति अभियान के अर्न्तगत हक की बात जिलाधिकारी के साथ में जिलाधिकारी ने कहीं।कलक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती मां की प्रतिमा के समक्ष डीएम चंद्रभूषण सिंह, सीडीओ अनुनय झा, एडीएम सिटी राकेश मालपाणी व एसपी क्राइम अरविन्द कुमार ने दीप प्रज्वलित कर की।
डीएमने उपस्थित बालिकाओं द्वारा संवाद कर यौन हिंसा,लैगिंग असमानता,घरेलू हिंसा तथा दहेज हिंसा जैसी समस्याओं से बचने, सुरक्षित रहने और इनका डटकर मुकाबला करने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वाभिमान के लिए पूरी संवेदनशीलता के साथ कदम उठाए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार की पहल के चलते आज कोई भी बालिका एवं महिला की आवाज़ को दबा नही सकता है। उन्होंने नारी शक्ति से आपसी संवाद करते हुए कहा कि यदि घर, बाहर, दफ्तर या फिर कहीं भी उनका उत्पीड़न होता है या फिर उनकी आवाज़ को बलन्द करने से कोई रोकता है, वह अपनी बात पूरी बेबाकी के साथ कह सकतीं हैं, समस्या का समाधान एवं निस्तारण ही नहीं बल्कि दोषियों के विरुध्द कठोरता के साथ कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नारी, सुरक्षा, सम्मान और स्वाभिमान के लिए हर वह कदम उठाए हैं जिनकी समाज मे आवश्यकता और कमी महसूस की जा रही थी। समूची नारी शक्ति की आवाज़ को कोई दबा न सके, वह अपनी बात, समस्या और शिकायत कर सकें, इसके लिए पूरे प्रदेश के थानों में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है।
जनपद अलीगढ़ की उत्पीड़न झेल रहीं महिलाओं के लिए वूमेन प्रोटेक्शन सेल का गठन किया गया है, जहाँ पर नारी शक्ति बिना किसी डर भय के अपनी समस्या और शिकायत को दर्ज करा रहीं हैं। जहाँ दोनों पक्षों को एक साथ सुनकर सुलह समझौता के साथ ही आवश्यतानुसार विधिक प्रक्रिया अपनाते हुए प्रकाश में आये मामलों का निस्तारण भी कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एनआरएलएम के तहत महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं। महिलाओं को उनके हुनर के हिसाब से उत्पाद बनाने के लिए प्रेरित ही नही किया जा रहा बल्कि उनको बाजार भी मुहैया कराया जा रहा है। संचालन जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह व कल्पना ने किया।
सीडीओ अनुनय झा ने अपने संबोधन में कहा कि नारी शक्ति को अब डरने , दबने या किसी के समक्ष झुकने की ज़रूरत नही है। ज़िला एवं पुलिश प्रशासन ही बल्कि प्रदेश सरकार भी उनके साथ खड़ी है। उन्होंने समस्या और शिकायत को ज़िला और पुलिस प्रशासन के संज्ञान लाने की पैरवी करते हुए कहा कि अब बिना किसी डर भय के दुनिया की आधी आबादी को घूँघट की ओट से निकलकर दबी आवाज़ को बुलंद करना होगा, उनकी हर सम्भव मदद, सुरक्षा और सम्मान दिलाया जाएगा।
एसपी क्राइम अरविंद कुमार ने संवाद के दौरान बताया कि यदि महिला शक्ति को कानूनी सहायता की आवश्यकता है तो वह घर के अंदर रहकर भी टोलफ्री नम्बर 1090 डायल कर पुलिस सहायता प्राप्त कर सकती है। यदि वह थाना जाकर अपनी बात इस शिकायत दर्ज करवाना चाहती है तो प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक थाना पर महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है जहां वह अपनी समस्या शिकायत दर्ज कर सकती है।
इस दौरान एसपी सिटी अभिषेक कुमार, डब्ल्यूपीसी इंचार्ज स्मृति गौतम, एडीआईओएस दीप्ति वार्ष्णेय,ईडीएम मनोज राजपूत,बीओ आलोक श्रीवास्तव, डा. इंदु गौतम, पारूल जिंदल, उर्वशी गौड़, रीना अग्रवाल, साजिया सिद्दीकी आदि मौजूद थे।
11/25/2020 01:17 PM