Aligarh
समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह खान को ब्रेन हेमरेज, एम्स रेफर: पूरी वीडियो 4 बजे Exposed News YouTube पर।
अलीगढ़।
समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह खान को आज सुबह 9 बजे हुआ ब्रेन हेमरेज
बिगड़ती हालत देख परिवार ने कराया तुरंत मेडिकल में भर्ती
जीएनएमसी मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में चल रहा था उपचार
मेडिकल के डॉक्टरों ने दिल्ली रेफर किया है थोड़ी ही देर में हो सकता है दिल्ली उपचार के लिए हो जाए रवाना।
अलीगढ़। अलीगढ़ समाजवादी पार्टी से एक बार शहर विधानसभा से विधायक और एक बार कोल सीट से विधायक रहे हाजी जमीरउल्लाह खान को आज सुबह 9:00 बजे हाथी डूबा स्थित उनके आवास पर ब्लड प्रेशर बढ़ने के कारण उनकी हालत बिगड़ी,
बिगड़ती हालत देख परिजन तुरंत एएमयू के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज ट्रॉमा सेंटर लेकर गए वहां जाकर पता चला कि उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ है, मेडिकल के डॉक्टरों ने तुरंत उपचार देते हुए दिल्ली ले जाने की सलाह दी, वहीं दोपहर लिए रेफर कर दिया दोपहर 1:00 बजे करीब परिजन हाजी जमीरउल्लाह खान को नई दिल्ली के एम्स में ले गए।
खबर की सूचना बातें ही पूर्व महापौर मोहम्मद फुरकान जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज पहुंचे और परिजनों से मिले उसके बाद उन्होंने पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान को देखा और परिजनों से हाल-चाल जाना, वहीं पूर्व महापौर ने जमीरउल्लाह खान के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सभी लोगों से दुआ की भी अपील की है।
संवादाता फैजान खान
03/27/2024 09:54 AM