Aligarh
जिला न्यायाधीश 06 मार्च को करेंगे समन्वय बैठक:
अलीगढ 05 मार्च 2024 : अपर जिला जज, नोडल अधिकारी लोक अदालत सुभाष चन्द्रा ने बताया है कि 09 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता के लिए जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरणके दिशा निर्देशन में समय-समय पर सभी न्यायिक अधिकारियों, विभिन्न विभागों, बैंकों, वित्तीय सस्थाओं की समन्वय बैठक ली जा रही है। इसी क्रम में 06 मार्च को जिला न्यायाधीश की अध्यक्षता में अपरान्ह 01ः30 बजे से सभी न्यायिक अधिकारियों के साथ एवं सायं 04ः30 बजे प्रशासनिक अधिकारियों बैंकों वित्तीय सस्थाओं की एक समन्वय बैठक आहूत की गयी है।
उन्होंने बताया कि 09 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय, अलीगढ़, बाह्य स्थित न्यायालयों में एवं तहसील स्तर पर किया जाना है। राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों, विभागों में लम्बित विभिन्न प्रकृति के मामलों (जैसे फौजदारी के शमनीय वाद, धारा 138 एनआईएक्ट, धन वसूली याद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, श्रम वाद, विद्युत अधिनियम एवं जलकर से सम्बन्धित वाद, पारिवारिक एवं वैवाहिक वाद, भूमि अर्जन वाद, सेवा सम्बन्धित वाद अन्य दीवानी वाद, अन्य प्रकृति के वाद जो न्यायालयों में छोटे-छोटे प्रकृति के मामले लम्बित हो) तथा उक्त के अतिरिक्त पारिवारिक, वैवाहिक विदादों के प्रीलिटिगेशन मामलों तथा प्रीलिटिगेशन स्तर पर विभिन्न बैंको, वित्तीय संस्थाओं एवं विभागों में लम्बित, प्रीलिटिगेशन स्तर के मामलों का भी निस्तारण आपसी सुलह समझौता के आधार पर किया जाना है।
03/05/2024 06:01 PM