Kaushambi
प्रभारी मंत्री ने पुलिस लाइन में राष्ट्रध्वज फहराया तथा भव्य परेड की ली सलामी: प्रभारी मंत्री जी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को पदक एवं प्रशस्ति-पत्र देकर किया सम्मानित
कौशाम्बी/प्रशांत कुमार मिश्रा
प्रभारी मंत्री ने पुलिस लाइन में राष्ट्रध्वज फहराया तथा भव्य परेड की ली सलामी
प्रभारी मंत्री जी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को पदक एवं प्रशस्ति-पत्र देकर किया सम्मानित
कौशाम्बी। जनपद के प्रभारी मंत्री/ राज्यमंत्री कारागार, उ0प्र0 सुरेश राही ने आज 75वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर पुलिस लाइन में राष्ट्रध्वज फहराया तथा भव्य परेड की सलामी ली। प्रभारी मंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को पदक एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया तथा आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले सूचीबद्ध संयुक्त जिला चिकित्सालय के सीएमएस एवं नवजीवन हास्पिटल व ट्रामा सेन्टर के प्रबन्धक को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।
प्रभारी मंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भव्य परेड में उपस्थित नागरिकों, पुलिस अधिकारियों, आरक्षीगण व पत्रकार बन्धुओं को राज्य सरकार व कारागार विभाग की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्हांने सभी ज्ञात-अज्ञात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को हृदय की गहराइयों से सादर नमन व वंदन किया। उन्हांने कहा कि स्वाधीनता आंदोलन में जनपद कौशाम्बी का गौरवमयी इतिहास रहा है। यहाँ के अनेक आजादी के रणबाकुरों ने अंग्रेजों से लोहा लेकर उन्हें छठी का दूध याद दिलाया। आजादी की लड़ाई में वीरांगना दुर्गावती बोहरा, जिन्हें हम सभी दुर्गाभाभी के नाम से जानतें हैं। वह कौशाम्बी जनपद की सरजमी शहजादपुर गांव में जन्मी थी। दुर्गा भाभी ने ही 9 अक्टूबर 1930 को अंग्रेज गवर्नर हैली पर गोली चलाई थी, परन्तु वह बच गया था, जिसके लिए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था। दुर्गाभाभी का काम क्रान्तिकारियों को हथियार पहुँचाना था, वह क्रान्तिकारी सरदार भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद, बटुकेश्वर दत्त आदि के साथ काम करती थीं। वह अपनी गिरफ्तारी के 03 वर्ष तक अंग्रेज पुलिस की नजरबंदी में रहीं। इसी जनपद के ग्राम मंहगॉव में सन्-1817 में जन्में मौलवी लियाकत अली ने जिस प्रकार अंग्रेजी सरकार के विरूद्ध युद्ध लड़ा उसे भुलाया नहीं जा सकता है। सन् 1873 में उन्हें आजीवन कारावास की सजा हुई और उन्हें अण्डमान जेल भेज दिया गया। 17 मार्च सन् 1881 में बंदी रहते हुए उनकी मृत्यु हो गई और उन्हें काला पानी में ही दफनाया गया। इसी जनपद के अथसरायं तहसील सिराथू में सन् 1917 में जन्में प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी रामपाल मौर्य के स्वाधीनता आंदोलन में किये गये अतुलनीय योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता। उन्होंने 9 महीने नैनी जेल में रहकर कठोर कारावास काटा। भारत सरकार ने उन्हें सन् 1972 में इसके लिए तामपत्र से सम्मानित किया था, आज वह हमारे बीच नहीं हैं। लेकिन जो उन्होंने स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी उसे पीढ़ी दर पीढ़ी याद किया जायेगा। स्वाधीनता की लड़ाई में अमर शहीद रामऔतार के साथ ललवन तिवारी, शिवशंकर शाह, राजाराम शाह, नन्हकू शाह, द्वारिका प्रसाद, राम देव, धर्म कुर्मी, राम नरायण, गयादीन, राम प्रसाद, दशरथ व लक्ष्मी नरायण ने अपने प्राणों की आहुति दी। परिणामतः हमारा देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहब डा० भीम राव अम्बेडकर की अगुवाई में 7 सदस्यीय बनी संविधान निर्मात्री समिति ने भारतीय संविधान बनाने का कार्य शुरू हुआ। हमारे देश का संविधान 02 वर्ष 11 माह 18 दिन में बनकर तैयार हुआ, जिसे 26 जनवरी 1950 में विधिवत लागू किया गया। आज हमारा पूरा देश भारतीय संविधान के अनुसार चल रहा है और दिनो-दिन तरक्की कर आगें बढ़ रहा है। हमारा देश दुनियॉ का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, जिसके लोकतंत्र की सराहना पूरा विश्व कर रहा है। यहाँ अनेकता में एकता के दर्शन होते हैं और विभिन्न धर्मो, मतों को मानने वाले लोग आपस में प्रेम व भाईचारा के साथ रहतें हैं। यह देश ऋषि मुनियों, शूफी संतों, विचारकों, चिन्तकों का देश है। हमारा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में जहाँ चहुमुखी विकास व तरक्की के पथ पर अग्रसर हो रहा है, वहीं देश का गौरव पूरी दुनियॉ में बढ़ा है। देशवासियों को धार्मिक व आध्यात्मिक नगरी अयोध्या में श्री रामलला का मंदिर निर्माण, जिसका पाँच सदी से इंतजार था, आज उनके सपनों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिव्य, भव्य व नव्य मंदिर बनवा कर श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कर पूरा कर दिया है, जिसकी पूरी दुनिया मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रही है। हमारे प्रधानमंत्री ने देश के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि रू0-6000 रूपया प्रति वर्ष देकर जहाँ हरित क्रांति को बढ़ावा दे रहे हैं, वहीं खाद्यन्न योजना के तहत 81 करोड़ लोगों को प्रति यूनिट प्रति माह 5 किलो आनाज मिल रहा है। युवाओं को अत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वरोजगार योजना के तहत बहुत कम व्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इसरो के वैज्ञानिकों ने चन्द्रयान-03 को सफलतापूर्वक चाँद के दक्षिणी ध्रुव पर उतारा, जिसकी दुनिया भर में सराहना की जा रहीं है। हमारी राज्य सरकार योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हरित, श्वेत तथा नीलक्रांति को बढ़ावा देने के लिए भागीरथ प्रयास कर रही है, जिससे प्रदेशवासियों की निरन्तर आमदनी बढ़ती जा रहीं हैं। स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वरोजगार को बढ़ावा मिल रहा है। अभी कुछ दिन पहले हमारी योगी सरकार ने गन्ना किसानों को 20 रूपया प्रति कुन्तल गन्ना मूल्य वृद्धि की है, जिससे गन्ना किसानों में खुशी की लहर है। पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए हर साल भारी संख्या में पौधरोपण किया जा रहा हैं। साहित्यिक, सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यकमों के उन्नयन में हमारी सरकार महती भूमिका निभा रही है, तात्पर्य यह है कि हमारा देश व प्रदेश विकसित राष्ट्र के संकल्प को पूरा करने की दिशा आगे बढ़ रहा है। काशी, अयोध्या, मथुरा सहित देश के विभिन्न धर्म स्थलों को विश्व के पर्यटन मानचित्र पर लाने का सराहनीय प्रयास कियें जा रहं हैं।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार पुलिस सेवा में युवाओं के लिए 60244 पदों पर भर्ती निकाल कर नागरिक सेवा प्रदान करने जा रहीं है। इसी प्रकार विभिन्न विभागों में समय-समय पर विभिन्न पदों पर नियुक्तियॉ की गई हैं। कानून व्यवस्था को लेकर सरकार काफी सजग है, पुलिस विभाग को अनेक सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत है। पुलिस कार्यवाही के डर से अधिकांश अपराधियों ने उत्तर प्रदेश छोड़ दिया है, या तो फिर उन्हें असली जगह पहुँचाया गया है, जहाँ उन्हें होना ही चाहिए। पुलिस प्रशासन अपराधियों को सबक सिखाने में सराहनीय कार्य कर रहीं हैं। कौशाम्बी जिले के जिलाधिकारी सुजीत कुमार व पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के मार्ग निर्देशन में जिला व पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रहा है, जिससे कानून व्यवस्था के साथ-साथ जनपद विकास के पथ पर अग्रसर है। पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था तोड़ने वालों को जेल भेजने की कार्यवाही करता है, उसके बाद कारागार विभाग की भूमिका शुरू होती है। बंदियों के रहन-सहन, खान-पान, स्वास्थ्य तथा व्यवसायिक शिक्षा तक की जिम्मेदारी कारागार विभाग के अधिकारी व आरक्षी निभाते हैं। कभी जेलें यातनागाह हुआ करती थी, आज जेलें सुधार गृह के रूप में काम कर रहीं हैं। बंदियों को सुविधाएं जेल मैनुअल के हिसाब से दी जा रहीं हैं। हमारी सरकार व कारागार विभाग की सोंच है कि जेल में बन्द, बंदी जब दोषमुक्त होकर या सजा काट कर जेल से बाहर निकले तो वह फिर से अपराध जगत में न जायें और एक सभ्य नागरिक की तरह अपना जीवन यापन करें। आज देश व प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में गणतंत्र की मूल भावना पुष्पित व पल्लवित हो रहीं है, जैसा कि गणतंत्र बनाने का सपना हमारे स्वाधीनता सेनानियों एवं संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डा० भीम राव अम्बेडकर व लोकतंत्र को सजाने, संवारने तथा उस पर चलने वाले महापुरूषों ने देखा था, वह सपना हमारे देश व प्रदेश की सरकारें पूरा कर रही हैं।
इस अवसर पर सांसद विनोद सोनकर, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्षा अनीता त्रिपाठी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।
रिपोर्टर - प्रशांत कुमार मिश्रा
कौशाम्बी
01/26/2024 10:31 AM