Exposed News
ओवैसी पार्टी AIMIM ने जीतीं 5 सीटें, सीमांचल में शानदार प्रदर्शन: 'वोटर सुप्रीम है, वोटर किसी का होस्टेज नहीं' ओवैसी।
पटना: AIMIM ने बिहार चुनाव में इतिहास रचते हुए अपने पांच विधायक शाहनवाज 69696 वोट जोकीहाट , अंजर नईमी 85855 वोट बहादुरगंज, अख्तरुल इमान 94459 वोट अमोल, रुकनुद्दीन अहमद 68416 वोट वैएसी, इजहार अस्फी 79893 वोट कोचाधामन ने 5 सीटें ओवैसी को जीता कर एक नया इतिहास रच दिया है और आगामी चुनाव पश्चिम बंगाल में भी ओवैसी को चुनाव लड़ने के फैसले पर सोचने को मजबूर कर दिया और उन्होंने एक चैनल से कहा है कि अगर पश्चिम बंगाल की एआईएमआईएम की यूनिट कहेगी तो वह वहां पर भी चुनाव लड़ सकते हैं। बिहार में ओवैसी की पार्टी ने जीतीं 5 सीटें, AIMIM ने बिहार चुनाव में 20 उम्मीदवार खड़े किए थे, जिनमें से 14 कैंडिडेट सीमांचल के इलाके में थे। ओवैसी की पार्टी ने इनमें से 5 सीटें जीती और बाकी के 15 सीटों पर वोट काटकर आरजेडी को तगड़ा नुकसान पहुंचाया। AIMIM ने अमौर, कोचाधमान, बहादुरगंज, बैसी और जोकीहाट सीट पर बड़ी जीत दर्ज की।
बिहार में एनडीए गठबंधन की जीत के बाद विपक्षी दलों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए उनकी पार्टी एआईएमआईएम के बीजेपी की अंदरूनी तौर पर मदद का आरोप लगाया है। वहीं दिग्विजय सिंह के इस ट्वीट पर ओवैसी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई कहता है कि तुम क्यों लड़े तो मैं कहता हूं कि मैं लड़ूंगा। क्या मुझे पूछना पड़ेगा चुनाव लड़ने के लिए।
'वोटर सुप्रीम है, वोटर किसी का होस्टेज नहीं'
असदुद्दीन ओवैसी ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कांग्रेस पार्टी पर बिना नाम लिए जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गुजरात में क्या हुआ, कर्नाटक में हम नहीं लड़े, नतीजे क्या रहे। अगर कोई ये सोचता है कि सीमांचल का वोटर किसी का गुलाम है तो हम उसके जेहन के जालों को साफ कर दिए हैं। वोटर सुप्रीम है, वोटर किसी का होस्टेज नहीं है। जो किसी को पसंद करेगा उसको वोट देगा।
'महाराष्ट्र हम लड़े लेकिन, आप जाकर बैठ गए शिवसेना की गोद में'
ओवैसी ने आगे कहा कि अगर कोई कहता है कि हम क्यों चुनाव में लड़े तो मैं कहता हूं कि मैं लड़ूंगा। बंगाल लड़ूंगा, यूपी लड़ूंगा, भारत का हर चुनाव लड़ूंगा। मुझे क्या पूछना पड़ेगा चुनाव लड़ने के लिए। ये सोचना चाहिए कि हम तो भारत के लोकतंत्र में विश्वास को बढ़ा रहे। मेरी पार्टी है मुझे अख्तियार है अपनी पार्टी को आगे बढ़ाने का। पांच साल पहले हम 6 सीट पर लड़े एक में भी कामयाबी नहीं मिली। महाराष्ट्र हम लड़े लेकिन आप ही जाकर बैठ गए शिवसेना की गोद में, हम तो नहीं बैठे ना।
दिग्विजय सिंह ने किया ट्वीट नीतीश तेजस्वी गठजोड़ की बात
ओवैसी ने ये बातें कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बिहार चुनाव नतीजों को लेकर किए गए ट्वीट के बाद कही हैं। दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, 'बिहार चुनावों में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन को मिली सफलता के लिए में बधाई देता हूं। एक बार फिर औवेसी की MIM ने चुनाव लड़ कर भाजपा को अंदरूनी तौर पर मदद कर दी। देखना है वे बिहार में भाजपा और जद यू की सरकार बनाने में NDA का सहयोग करेंगे या महागठबंधन का।'
11/11/2020 07:29 AM