Aligarh
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य श्री सुरेश खन्ना द्वारा 29 जनवरी को किया जाएगा नुमाइश का उद्घाटन:
अलीगढ। प्रदेश के मा0 कैबिनेट मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य श्री सुरेश कुमार खन्ना द्वारा 29 जनवरी रविवार को अपरान्ह 1ः00 बजे राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी (अलीगढ़ महोत्सव) का उद्घाटन नुमाइश मैदान में परम्परागत रूप से किया जायेगा। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा, जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह समेत अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।
---------------
जनपद के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस 28 जनवरी को
अलीगढ़ 27 जनवरी 2023 (सू0वि0) जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने सूचित किया है कि शासन द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन में माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को जनपद के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया जाना है। इसी क्रम में वर्ष 2023 की प्रथम तिमाही के अंतर्गत 28 जनवरी शनिवार को जनपद के समस्त थानों पर प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक थाना समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा।
डीएम ने निर्देश दिए कि कि शासन की मंशानुसार जनशिकायतों का थाना समाधान दिवस में निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा कि शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में प्रतिभाग कर भूमि विवाद से संबंधित अपनी समस्याओं का निस्तारण अवश्य कराएं।
------
जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक 30 जनवरी को
अलीगढ़ । जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिलास्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक 30 जनवरी पूर्वान्ह 11ः30 बजे से कलैक्ट्रेट सभागार में की जाएगी।
उपायुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में गत बैठक की कार्यवाही की अनुपालन आख्या पर विचार, एकल मेज व्यवस्था, निवेश मित्र पोर्टल की प्रगति, तालानगरी औद्योगिक क्षेत्र तथा अन्य औद्योगिक आस्थानों की समस्याओं सहित औद्योगिक इकाईयों को विद्युत भार स्वीकृति एवं एकल मेज व्यवस्था की प्रगति की समीक्षा की जायेगी। उन्होंने उद्यमियों का आव्हान किया है कि वह उक्त बैठक में समय से उपस्थित होकर उद्योग स्थापना से सम्बन्धित अपनी समस्याओं का समाधान करायें।
01/27/2023 05:50 PM