Exposed News
टेक्नोपाइन सॉल्यूशन कंपनी ने बनाया टिक-टॉक की जगह "बिंदास" नाम से ऐप: चाइना का बहिष्कार कर देश को "बिंदास" किया समर्पित।
अलीगढ़:चीन की बहुचर्चित एंड्राइड एप्लीकेशन टिक-टॉक के भारत सरकार द्वारा बंंद किए जाने के बाद से टिक टॉक के फॉलोअर्स व प्रशंसको की बढ़ती उदासी देख एवं वीडियो के माध्यम से लोगों के अंदर की कला टैलेंट को दुनिया भर में दिखाने के लिए टेक्नोपाइन सॉल्यूशन Technopine Solutions कंपनी ने एक अपनी एंड्राइड एप्लीकेशन Bindaas "बिंदास" मार्केट में लॉन्च कर दिया है और उसकी प्रतिक्रिया बेहद अच्छी नजर आ रही है और देसी android.app बिंदास टिक टॉक की तरह मात्र 15 दिनों में ही सर्वाधिक मशहूर होता जा रहा है, और लोग अपनी प्रतिक्रिया भी बिंदास ऐप पर दे रहे हैं और वह बेहद खुश हैं क्योंकि देसी भारतीय android.app के जरिए वह अपने अंदर की कला की वीडियो, फनी वीडियो एवं जरूरी वीडियो को बिना किसी डर के ही शेयर कर रहे हैं क्योंकि लोगों का निजी डेटा इस "बिंदास"android.app पर सुरक्षित रखा गया है।
"बिंदास" एंड्राइड ऐप को बनाने वाले अरीब खान ने बताया कि उन्होंने यह आइडिया टिक-टॉक के बंद होने के बाद सोचा था और उसकी बड़ी वजह केवल देश की अपनी ऐसी एंड्राइड एप्लीकेशन बनाने की थी जिसमें सभी लोगों की वीडियो एवं फोटो सुरक्षित होने के साथ सभी फॉलोवर्स बिना चिंता के ही एंड्राइड एप्लीकेशन "बिंदास" का इस्तेमाल करें। एंड्राइड एप्लीकेशन बनाते समय लोगों की पसंद का खास ख्याल रखा गया है और उन्हें सभी ऑप्शन जो टिक-टॉक पर थे वह दिए गए हैं ताकि मनमर्जी लोग एंड्राइड एप्लीकेशन का फायदा उठा सकें और अपने अंदर की कला को देशभर के लोगों तक पहुंचा सके।
अरीब खान ने बताया कि वह एएमयू से बीटेक के छात्र हैं और वह पढ़ाई के साथ साथ आईटी सेक्टर में काफी कार्य कर चुके हैं, इन सभी कार्यों में उन्होंने अपने कुछ दोस्तों का भी पूर्ण सहयोग इस कार्य में देने की जमकर प्रशंसा की है और भविष्य में जनता को इंटरटेनमेंट व मनोरंजन देने के लिए लगातार वह देसी कार्य अपनी टीम के साथ मिलकर करते रहेंगे जिससे देश का भी नाम रोशन होता रहे और लोगों को मनोरंजन भी मिलता रहे।
अरीब खान ने आगे बताया कि उनकी एंड्राइड एप्लीकेशन "बिंदास" के जरिए लोग मनोरंजन के अलावा पढ़ाई लिखाई में भी मदद ले सकते हैं और जॉब के लिए इंटरव्यू की भी वीडियो इस एप्लीकेशन पर देख सकते हैं और जाॅब आदि की तैयारी भी कर सकते हैं और लोगों को भी अपनी वीडियो के माध्यम से तैयारी करने में मदद दे सकते हैं।
Download Link👇:-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.technopine.bindaas
10/25/2020 05:35 PM