Aligarh
74 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर मण्डलायुक्त ने कमिश्नरी में फहराया तिरंगा: पर्यावरण संरक्षण के लिए औषधीय गुणों वाले पौधे किये रोपित!
अलीगढ़:
शासकीय सेवा में रहते हुए अनुशासन, तकनीक और कानून की जानकारी के साथ परोपकार की भावना से कार्य करने की दी नसीहत!
मण्डलायुक्त जी.एस.प्रियदर्शी ने कमिश्नरी परिसर में देश की आन-वान और शान का प्रतीक तिरंगा राष्ट्रीय सम्मान के साथ फहराया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमको हमारे गौरवशाली इतिहास की याद दिलाता है, जिसमें हमारे स्वतंत्रता सैनानियों एवं देश पर अपनी जान न्योछावर करने वाले शहीदों ने अपने त्याग और बलिदान से हमे आजादी दिलाई। हम सभी को शासकीय सेवा में रहते हुए जनता के हितों को ध्यान में रखकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने परोपकार, अनुशासन, नवीन टेक्नोलाॅजी एवं विधि ज्ञान के साथ ही अपनी पटल के बारे में विस्तृत जानकारी रखने की नसीहत दी।
श्री प्रियदर्शी ने ध्वजारोहण के उपरान्त कमिश्नरी परिसर में दिव्य औषधीय गुणों वाले पारिजात एवं सहजन के पौधे रोपे। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर कोरोना वाॅरियर्स को बधाई देते हुए कहा कि कोरोना संकटकाल में वह स्वहितों को पीछे और समाजिक हितों को आगे रखकर कार्य करते हुए संक्रमण की चैन तोड़ने में लगे हुए हैं। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि शासकीय सेवा में रहते हुए अनुशासन, तकनीक और कानून की जानकारी के साथ परोपकार की भावना से कार्य करना ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सच्ची श्रद्धाजंलि होगी।
अपर आयुक्त कंचन शरण ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का यह बदला परिदृश्य हमको पर्यावरण एवं स्वास्थ्य के प्रति सचेत एवं जागरूक करने की नसीहत देता है। आजादी के बाद देश ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति और वैज्ञानिक उपलब्धियां हासिल की हैं। प्रदेश सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों के हितों एवं समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण एवं जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की गयी हैं, जिनका लाभ आमजनता को प्राप्त हो रहा है। उपायुक्त खाद्य ने कहा कि देश के अमर शहीदों एवं सेनानियों ने समेकित एवं सर्वांगीण विकास को सोचकर ही अंग्रजों के खिलाफ आन्दोलन का बिगुल बजाया, जो आज की वर्तमान सरकार उसी दिशा में सबका साथ-सबका विकास के साथ कार्य कर रही है। कोरोना ने वैश्विक स्तर पर चुनौतियां एवं अवसर दोनों ही प्रदान किये हैं। समाज की मुख्य धारा से दूर रहने वालों को मुख्य धारा से जोड़ने का हम सभी को प्रयास करना चाहिए। बार एसोशिएशन के अध्यक्ष शेलेन्द्र पचैरी ने कहा कि आजादी की लड़ाई सन् 1857 में शुरू हुई और लगभग 90 वर्ष बाद सन् 1947 में देश आजाद हुआ। आजादी दिलाने में हमारे पूर्वजों सहित अधिवक्ताओं का भी अहम योगदान रहा है|
08/15/2020 11:28 AM