Exposed News
प्रश्न (2) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री किस तबलीगी जमात से मिले थे? इनको कोरोनावायरस कहां और कैसे पकड़ लिया?
उत्तरl बिल्कुल सही बात है मध्य प्रदेश या गुजरात या बिहार तीनों राज्य मैं जिस तेजी से कोरोनावायरस बीजेपी कार्यालय से लेकर ; मंत्रियों के साथ-साथ; आईएएस ;आईपीएस अधिकारियों में पहुंच रहा है! बड़ा ही चिंताजनक बात है ! वह किस तबलीगी जमात मे गए थे l इनका संबंध किससे थाl यह खुद बता सकते हैं या आप जैसे मीडिया के लोग उनसे पूछ सकते हैंl क्योंकि तबलीगी जमात का कितना रिश्ता इनका थाl वाह खुद ही अखबार और टीवी पर बयान दिया करते थेl
प्रश्न नंबर (3) भारत सरकार क्यों नहीं 15 दिन के लिए पूर्ण रूप से लॉक डाउन करके इस वायरस को समाप्त कर देती है?
उत्तर lबिल्कुल सरकार को कोरोनावायरस पर 100% कंट्रोल करने के लिएl पूर्ण रूप से लॉक डाउन करना चाहिए और ताली थाली की जगह अब रोज हर जगह ड्रम और ढोलबजाना चाहिए और रात भर का दीया प्रज्वलित करने का आयोजन होना चाहिएl इस कार्य को करने से लोगों के अंदर एकजुटता हो जाती और जो नफरत फैली हुई हैl इस कार्य से मोहब्बत फैल जातीl और पूरे भारत में कारोबार पटरी पर आ जाताl केंद्र सरकार ने चार बार लॉकडाउन लगाया हैl लॉकडाउन और दो बार लगाने की जरूरत हैl लॉक डाउन की छूट कोरोनावायरस के बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रही हैl अगर छूट इसी तरह मिलती रहेगी तो मैं समझूंगा केंद्र और राज्य सरकार की मिलीभगत कोरोनावायरस फैलाने मैं है।
ईद उल अजहा की नमाज और कुर्बानी पर होशियार रहें lक्योंकि सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए कुछ भी कर सकती है: पूर्व डीजीपी मोहम्मद वजीर अंसारी।
लखनऊ । पूरे भारतवर्ष में कोरोनावायरस के बढ़ते हुए संख्या ;दूसरी तरफ सरकार गिराने और सरकार बनाने एवं जिन जिन राज्य में चुनाव होने वाले हैं! उन राज्यों में तूफान और बाढ़ से पीड़ित लोग; फिर भी राजनीतिक मीटिंग खूब हो रही हैं! ऐसी सूरत में छत्तीसगढ़ के पूर्व डीजीपी मोहम्मद वजीर अंसारी से दूरभाष के माध्यम से सवालों का उत्तर जानना चाहा हैl
प्रश्न 1 कुर्बानी घर में करने के लिए सरकार का आदेश दूसरी तरफ बकरा खरीद कर लाते वक्त पुलिस द्वारा मुकदमा किया जा रहा हैl इस पर आपका क्या कहना है ?
उत्तर lउन्होंने साफ लफ्जो मे कहा भारत सरकार एवं राज्य सरकार की तालमेल कोरोनावायरस के रोकथाम में ना होने के कारण पूरे देश में बढ़ती संख्या एवं मौत से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे कार्य किए जा रहे हैंl जिससे मुसलमानों के ऊपर अपनी नाकामी का ठीकरा छोड़ दिया जाए और हिंदू मुस्लिम का डिबेट चलाकर लोगों के ध्यान को भटका दिया जाएl इस समय केंद्र और राज्य सरकार दोनों की यही नियत देखने को मिल रही है किसी का लगाम किसी पर नहीं है l इसलिए हम मुसलमानों से अपील करते हैं lवह बहुत ही होशियारी से शांतिपूर्ण ढंग से ईद उल जुहा की नमाज; केंद्र और राज्य सरकार की दी गई निर्देशों के अनुसार अदा करें यह बिल्कुल सही है उत्तर प्रदेश गुजरात मध्य प्रदेश झारखंड आदि क्षेत्र में कुर्बानी के जानवरों के वक्त पुलिस द्वारा काफी जुल्म किया गया है इस जुल्म को बर्दाश्त और अल्लाह से फरियाद ही की जा सकती हैl
प्रश्न (2) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री किस तबलीगी जमात से मिले थे? इनको कोरोनावायरस कहां और कैसे पकड़ लिया?
उत्तरl बिल्कुल सही बात है मध्य प्रदेश या गुजरात या बिहार तीनों राज्य मैं जिस तेजी से कोरोनावायरस बीजेपी कार्यालय से लेकर ; मंत्रियों के साथ-साथ; आईएएस ;आईपीएस अधिकारियों में पहुंच रहा है! बड़ा ही चिंताजनक बात है ! वह किस तबलीगी जमात मे गए थे l इनका संबंध किससे थाl यह खुद बता सकते हैं या आप जैसे मीडिया के लोग उनसे पूछ सकते हैंl क्योंकि तबलीगी जमात का कितना रिश्ता इनका थाl वाह खुद ही अखबार और टीवी पर बयान दिया करते थेl
प्रश्न नंबर (3) भारत सरकार क्यों नहीं 15 दिन के लिए पूर्ण रूप से लॉक डाउन करके इस वायरस को समाप्त कर देती है?
उत्तर lबिल्कुल सरकार को कोरोनावायरस पर 100% कंट्रोल करने के लिएl पूर्ण रूप से लॉक डाउन करना चाहिए और ताली थाली की जगह अब रोज हर जगह ड्रम और ढोलबजाना चाहिए और रात भर का दीया प्रज्वलित करने का आयोजन होना चाहिएl इस कार्य को करने से लोगों के अंदर एकजुटता हो जाती और जो नफरत फैली हुई हैl इस कार्य से मोहब्बत फैल जातीl और पूरे भारत में कारोबार पटरी पर आ जाताl केंद्र सरकार ने चार बार लॉकडाउन लगाया हैl लॉकडाउन और दो बार लगाने की जरूरत हैl लॉक डाउन की छूट कोरोनावायरस के बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रही हैl अगर छूट इसी तरह मिलती रहेगी तो मैं समझूंगा केंद्र और राज्य सरकार की मिलीभगत कोरोनावायरस फैलाने मैं है।
08/01/2020 03:18 AM