Exposed News
नागपुर : CISF ने संभाली RSS मुख्यालय की सुरक्षा, 150 सुरक्षाकर्मियों की हुई तैनाती, मोहन भागवत को भी 'Z+ सुरक्षा कवर': लोगों ने उठाये सवाल।
नागपुर : CISF ने संभाली RSS मुख्यालय की सुरक्षा, 150 सुरक्षाकर्मियों की हुई तैनाती
सूत्रों के मुताबिक CISF मोहन भागवत को भी 'Z+ सुरक्षा कवर' मुहैया कराएगा
ट्वीटर पर अरुण कुमार ने लिखा- क्या ये वही आरएसएस है जो अपनी ओर राष्ट्र की सुरक्षा अपने आप करने का दम भरते है ,
हम विश्वगुरु बन जा रहे है क्या आरएसएस को रजिस्टर संस्था है जो सरकारी खर्चे पर सुरक्षा पा रहा है ।
मलखान नामक व्यक्ति ने लिखा- जब मोहन भागवत ने खुद कहा था कि RSS में भारतीय सेना से अधिक अनुशासन होता है और RSS के खाकी चड्डी-धारियों की ट्रेनिंग भारतीय सेना से भी कठोर होती है तो इन लोगों को अपने हेडक्वार्टर की सुरक्षा के लिए CISF की जरूरत क्यों पड़ी?
बेचारे RSS के फर्जी अग्निवीरों को RSS वाले स्वंय नही ले रहे ।
सागर रावल- अब ग़द्दारों की सुरक्षा करेगा भारत का वीर सिपाही।
सारे प्रचारक के लाठी दाओ गए पानीमें।
सत्यप्रकाश- इन संघियों के लिए हमारे केंद्रीय बल का दुरूपयोग नही करना चाहिए ।
दिनेश केन-देश की संस्थानों का दुरुपयोग हो रहा है
जहां फोर्स की जरूरत है वहां फोर्स नहीं है।
इन संधियों के लिए इतनी सुरक्षा क्यों
आखिर इनके मंसूबे क्या है ।
गजानन-जिस लोगों से देश पर संकट पैदा हुआ हैं,उन्हे ही सुरक्षा दे रहे हैं।
भाई देश इनसे क्या बदला लेगा ?
सिर्फ पैसों की बरबादी हैं।
डी के एस राठौड़- लेकिन जो संस्था किसी भी एक्ट में रजिस्टर ही नही उसको
कैसे कोई सरकारी कवर दिया होगा
दिखाया क्या गया होगा ऐसा करने के लिए
09/06/2022 04:17 AM