Exposed News
मुस्लिम सरपंच ने श्रीराम का बनवाया भव्य मंदिर:
तेलंगाना। तेलंगाना में साम्प्रदायिक सौहार्द की अऩोखी मिसाल पेश की गई है। खम्मम जिले में धार्मिक सद्भाव और शांति की मिसाल पेश करते हुए तेलंगाना के ग्रामीण सरपंच ने भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर तैयार कर करवा दिया। मुस्लिम सरपंच ने खम्मम जिले के रघुनादपालम मंडल के बुदिदमपाडु गांव में 50 लाख रुपये में भगवान राम का मंदिर बनवाया है। मुस्लिम सरपंच के इस काम की हर जगह तारीफ हो रही है। खम्मम जिले के बुदिदमपाडु गांव के सरपंच शेख मीरा साहब ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए खुद 25 लाख रुपये दान में दिया वहीं उन्होंने बाक़ी के 25 लाख दान में जमा किया और राम का भव्य मंदिर तैयार करवाया।
06/24/2022 09:21 AM