असदपुर कयाम में सिटी फारेस्ट बनाने की कवायद हुयी शुरू, नगर आयुक्त ने कहा कि एक पेड़ अपने नाम का जरूर लगाएं: वन्य जीव बंदरों के उद्धार के लिये मिनी सिटी फारेस्ट बनाने की बनायी कार्ययोजना।
अलीगढ़: असदपुर कयाम में सिटी फारेस्ट बनाने की कवायद हुयी शुरू। वन्य जीव बंदरों के उद्धार के लिये मिनी सिटी फारेस्ट बनाने की बनायी कार्ययोजना। वन्य प्राणी बंदरों के रख-रखाव के लिये की स्मार्ट पहल। शहर की पहली सिटी फारेस्ट हुयी तैयार। सिटी फारेस्ट को पिकनिक पाइंट के रूप में किया जायेगा विकसित। असदपुर कयाम नवनिर्मित सिटी फार्रेस्ट में लगे 10000 वृक्ष। सिटी फारेस्ट में फलदार, छायादार पेड़ लगाने के निर्देश। सिटी फार्रेस्ट में मिलेगी वन्य प्राणी बंदर को रहने खाने की जगह। सिटी फार्रेस्ट के होने से नगरीय क्षेत्र में बंदरों की मौजूदगी होगी कम।
प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की प्रेरणा से पे्ररित होकर अलीगढ़ नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने अलीगढ़ में नगर निगम के खाली भूखण्ड व नगरीय सीमा में शामिल 19 गांवों में नगर निगम सम्पत्तियों को मिनी फारेस्ट बनाने की कवायद शुरू करा दी है। इसके पहले चरण में नगर निगम द्वारा बुद्धवार को क्वार्सी चैराहे से आगे सिचाई विभाग की नहर के सहारे स्थित असदपुर कयाम में 10000 पेड़ रोपित कर शहर की पहली सिटी फारेस्ट को डवलप करने का काम शुरू हो गया है। असदपुर कयाम में नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त राज बहादुर सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ शिव कुमार के साथ नगर निगम के सभी अधिकारियांे और कर्मचारियों ने सिटी फारेस्ट में एक-एक पेड़ लगाकर उसे जीवन भर देखभाल करने का संकल्प लिया।
मिनी सिटी फारेस्ट के सम्बन्ध में नगर आयुक्त ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में रिहायशी एरिया बढ़ने से वन्य प्राणी बंदर के रहने, खाने को दृष्टिगत सिटी फारेस्ट बेहद उपयोगी है। उन्होनें बताया कि अलीगढ़ की पहले चरण में दो सिटी फारेस्ट तालानगरी और असदपुर कयाम में शुरू हो गयी है और भविष्य में इन दोनो सिटी फारेस्ट को पिकनिक पाइंट के रूप में विकसित करने की कार्ययोजना बनायी जा रही है। नगर आयुक्त ने कहा कि शहर हरा भरा और शहरवासियों को शुद्ध हवा और पर्यावरण के साथ-साथ वन्य जीव बंदरों को सिटी फार्रेस्ट में रहने और खाने की सहुलियत मिलेगी। नगर आयुक्त ने बताया कि सिटी फारेस्ट में वन्य प्राणी के आवगमन व रहने को देखते हुये ज्यादा से ज्यादा फलदार जैसे अमरूद, आम, कैथा, जामुन, संतारा, सहजन, शहतूत, अनार सहित पीपल, ग्लोई, बेल, आमला, पपीता आदि के पेड़ लगाये जायेगें।
नगर आयुक्त ने कहा शहरवासियों के साथ-साथ नगरीय क्षेत्र में आवारा विचरण कर रहें बंदरों के उद्धार के लिये सिटी फारेस्ट की परिकल्पना को साकार करने के लिये नगर निगम को सभी शहरवासियों के सहयोग की बेहद आवश्यकता है इसलिये शहरवासी असदपुर कयाम और तालानगरी सिटी फारेस्ट में आये और अपने नाम का एक वृक्ष जरूर लगाये।
असदपुर कयाम सिटी फारेस्ट में नगर आयुक्त के सहायक नगर आयुक्त राज बहादुर सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ शिव कुमार, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विनय कुमार राय, कर निर्धारण अधिकारी आरपी सिंह, कर अधीक्षक अजीत कुमार राय, राजेश जैन, राजेश गुप्ता जैडएसओ महेन्द्र सिंह सहायक अभियन्ता सिब्ते हैदर अवर अभियन्ता संजय कुमार, कपिल कुमार हरेन्द्र गौतम, स्वच्छता निरीक्षक पलक्क्षा मैमवाल, अनिल आजाद, आरसी सैनी, रामजीलाल, वर्कशाॅप सहायक धर्मवीर सिंह, मीडिया सहायक अहसान रब, गार्डन सुपरवाइजर खुम्भ बहादुर, चैधरी रंजीत सिंह आदि मौजूद थे।
07/08/2020 12:31 PM