सीएमओ कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की कोविड-19 की रोकथाम हेतु आयोजित हुई बैठक: लगातार कोरोनावायरस बड़ता देख स्वास्थ विभाग ने भी कसी कमर।
अलीगढ़: जिलाधिकारी श्री चंद्र भूषण सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में आज दिनांकः 07.07.2020 को अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण,अलीगढ़ मण्डल, अलीगढ़ की अध्यक्षता में कोविड-19 के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों की दैनिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम गत दिवस की गयी बैठक के कार्यवृत्त की पुष्टि की गयी। बैठक में निम्नलिखित बिन्दुओं पर चर्चा हुई।
1.अपर निदेशक महोदय द्वारा विशेष सर्विलांस सर्वें में प्राप्त डाटा की दैनिक फीडिंग की समीक्षा की गयी जिसमें बताया गया कि आज की दैनिक रिपोर्ट शहरी क्षेत्र से प्राप्त हो गयी है किन्तु ग्रामीण क्षेत्र से आज सायं 06 बजे तक रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। जिस पर अपर निदेशक महोदय ने नाराजगी व्यक्त की तथा उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी श्री शरद गुप्ता को निर्देश दिया कि वह समय से रिपोर्ट लेना सुनिश्चित करें।
2. जिला क्वालिटी कन्सल्टैंट ने अवगत कराया कि 473 प्राईवेट चिकित्सालयों में से 109 चिकित्सालयों ने आज की रिपोर्ट प्रेषित की है। 109 में से केवल 55 ने एक्सल फारमेट पर रिपोर्ट भेजी है जबकि पिछली बार यह प्रगति 60 थी। इससे यह प्रतीत होता है कि जो चिकित्सालय सही रिपोर्ट भेज रहे थे वो दैनिक रिपोर्ट नहीं कर रहे हैं। बैठक में जिला क्वालिटी कन्सल्टैंट को निर्देश दिया गया कि निर्धारित प्रारूप पर सभी प्राईवेट चिकित्सालयों से एस0ए0आर0आई0, आई0एल0आई0,डायलेसिस एवं अन्य बीमारियों के मरीज की सूचना लेनी है तथा जो चिकित्सालय दैनिक रिपोर्ट भेजने में चूक कर रहे हैं उनसे नोडल अधिकारी की बात करायी जाए।
3. डा0 एस0पी0 सिह ने अवगत कराया कि कोविड हैल्प डेस्क की सूचना प्राईवेट चिकित्सालयों से 148 चिकित्सालयों ने डी0एम0 कन्ट्रोल रूम को भेजी है। जिसके सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी ने यह निर्देश दिया है कि प्राईवेट चिकित्सालयों से हैल्प डेस्क की सूचना आई0एम0ए0 से उनके लेटर हैड पर प्राप्त कर ली जाए।
4. बैठक मेें अन्य विभागों से भी कोविड हैल्प डेस्क की सूचना के सम्बन्ध में जानकारी अपर निदेशक महोदय द्वारा मांगी गयी। जिसमें अवगत कराया गया कि अन्य विभागोें से कोई सूचना नहीं है। जिस पर उन्होंने निर्देश दिया कि अन्य विभागों से कोविड हैल्प डेस्क की सूचना प्राप्त करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी/जिलाधिकारी महोदय के स्तर से अन्य विभागों को कोविड हैल्प डेस्क की सूचना प्रदान करने के लिये पत्र जारी कराये जाने के निर्देश दिये।
5.मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कोविड चिकित्सालयों में रोगी हैल्प डेस्क की स्थापना के निर्देश दिये। कोविड हैल्प डेस्क में तैनात कर्मी द्वारा दिन में दोपहर 11 से 2 बजे के मध्य कोविड चिकित्सलयों में भर्ती मरीजों को उनके तीमारदारों/परिजनों से मिलवाया जायेगा। जो तीमारदार/परिजन मरीजों से मिलने नहीं आ पाते है उनसे फोन पर बात कर मरीज का हाल साझा किया जाएगा।
6. बैठक में निर्देश दिया गया कि सर्वे के दौरान चिन्हित होने वाले व्यक्ति/मरीजों की लम्बित सेम्पलिंग को यथाशीघ्र खत्म किया जाए।
7. जो मरीज आई0एल0आई0 के रिपोर्ट हो रहे है उनकी समय से परीक्षण/सेम्पलिंग की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए तथा निजी चिकित्सालयों से जो बीमार व्यक्तियों की सूची आ रही है और यदि वो कन्टेन्मेंन्ट जोन से आ रहे है तो उनकी सेम्पलिंग अवश्य करा ली जाए।
8. बैठक में निर्देश दिया गया कि चिन्हित मरीजों को किसी हालत में बगैर सेम्पल किये न छोड़ा जाए। ऐसे मरीजों की शत-प्रतिशत सेम्पलिंग करायी जाए।
9. एस0एम0ओ0 डब्लू0एच0ओ0 ने अवगत कराया कि इगलास में टीम नंबर 6 द्वारा एक एस0ए0आर0आई0 के मरीज को सर्वे में मिस किया गया तथा धनीपुर में टीम नंबर 56, अतरौली के टीम नंबर 6, बिजौली के टीम नंबर 44 तथा लोधा की टीम नंबर 144 के द्वारा सर्वे में कोमोरविड मरीज को मिस किया गया। उक्त के सम्बन्ध में नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वह उपरोक्त के सम्बन्ध में पता करे तथा भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृति न होने पाये।
10. विशेष सर्विलांस सर्वें कार्य में तैनात टीमों के सम्बन्ध में फीडबैक प्राप्त हुआ कि 60 टीमों का अनुश्रवण किया गया जिसमें 09 टीमों के सदस्यों के पास मास्क नहीं था तथा मात्र 18 टीमों के पास स्टीकर उपलब्ध थें। अपर निदेशक महोदय ने टीम के सदस्यों को मास्क तथा स्टीकर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
11. विशेष सर्विलांस सर्वें के अनुश्रवण में पाया गया कि 60 टीमों में से 30 टीमों में सुपरवाइजर द्वारा दोपहर 12 बजे तक टीम का भ्रमण नहीं किया गया था। जिसके सम्बन्ध में अपर निदेशक महोदय जबावदेह सुपरवाइजर का आज का वेतन रोकने के निर्देश दिये गये तथा एस0एम0ओ0 डब्लू0एच0ओ0 को निर्देश दिया कि वह ऐसे डिफाल्टर सुपरवाइजर की सूची उपलब्ध करायें।
12. बैठक में संज्ञान में आया कि सिविल लाइन क्षेत्र में 08 टीमों के द्वारा अभी तक कोई सर्वे कार्य आरम्भ नहीं किया गया है जिसका कारण बताया गया कि इन टीमों के सदस्य वर्तमान में अन्य जगहों पर कार्य कर रहे हैं। जिस पर अपर निदेशक महोदय ने कहा जब मानव संसाध नही उपलब्ध नहीं था तो टीम का फोरमेशन कैसे हो गया। सिविल लाइन क्षेत्र हेतु टीम का फोरमेशन ठीक से करायें। लोधा में 4 तथा इगलास में 1 टीम द्वारा कार्य नहीं किये जाने की भी सूचना प्राप्त नहीं हुई। जिस पर उन्होंने सम्बन्धित नोडल अधिकारी को निर्देश दिया कि वह टीम में अनुपस्थित सदस्यों के नाम/विवरण मंगाकर आवश्यक कार्यवाही करें।
13. अपर निदेशक महोदय ने डा0 दुर्गेश कुमार जिला प्रतिरक्षण अधिकारी श्री शरद गुप्ता उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी श्री अकबर खान अर्बन हैल्थ कार्डीनेटर को निर्देश दिया िकवह दिनांक 5,6 एवं 7 जुलाई को सर्वे में मिलने वाले केसेस तथा उनकी सेम्पलिंग का स्टेटस के बारे में कल दिनांक 08 जुलाई 2020 को होने वाली बैठक में अवगत करायेंगे।
14. अपर निदेशक महोदय ने डा0 दुर्गेश कुमार जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, श्री शरद गुप्ता उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी को निर्देश दिया कि सर्वे में चिन्हित होने वाले व्यक्तियोें/मरीजों की लाइन लिस्टिंग उसी दिन तैयार कराकर सेम्पलिंग हेतु उपलब्ध करा दी जाए ताकि 24 धंटे के अन्दर सेम्पलिंग की कार्यवाही पूरी हो सके।
15. टप्पल ब्लाॅक की टीम नंबर 14,15 एवं 69 के पास माइक्रोप्लाॅन उपलब्ध नहीं था जिस पर एम0ओ0आइ्र0सी0 टप्पल से नाराजगी व्यक्त की गयी तथा उनको निर्देश दिया कि अपनी समस्त टीमों को माइक्रोप्लाॅन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में समस्त अपर/उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, वित्त एवं लेखाधिकारी, जिला सर्विलांस अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, एस0एम0ओ0 डब्लू0एच0ओ0, डी0एम0सी0 यूनीसेफ, जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई एवं कार्यालय के अन्य सम्बन्धित कर्मी उपस्थित थें।
07/07/2020 05:07 PM