India
नई दिल्ली में अभी भी डीजल का दाम पेट्रोल से महंगा, अब गैस भी हुई महंगी: पेट्रोल डीजल के बाद एलपीजी गैस हुई महंगी, टिड्डी से किसान व स्कूल की फीस से परिजन दुखी।
नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस के साथ-साथ लोग आर्थिक मार भी झेल रहे हैं, वहीं केंद्र सरकार सबसे पहले ऐलान कर 80 करोड़ लोगों को राशन देने का ऐलान लॉक डाउन के समय कर दिया था, फिर उसके पश्चात 20 लाख करोड़ का राहत पैकेज भी सरकार दे चुकी, फिर तीसरी बार में 80 करोड़ लोगों को राहत पैकेज देने का ऐलान सरकार ने 3 दिन पूर्व किया है, मगर कुछ चाटुकार मीडिया चैनल ने इन राहत पैकेजो को जनता तक ओन रिकॉर्ड दिखा दिया होगा, परंतु जमीनी स्तर पर कोई भी राहत पैकेज नहीं मिलने की खबरें लगातार सोशल मीडिया पर चल रही है। लोगों के बयान व सोशल मीडिया पर हकीकत देखकर व जमीनी स्तर पर सच्चाई कुछ और ही बयां करती है, लोग आज भी राशन व काम के लिए इधर-उधर ठोकरेंं खा रहे, व बेरोजगारी के कारण गरीब मजदूर व श्रमिकों का बुरा हाल है, फसलों को लेकर किसानों का बुरा हाल है, टिड्डी दल ने फसलों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है एवं देश के भविष्य यानी के छात्रों को भी महंगी पढ़ाई व स्कूल द्वारा कोरोनावायरस के समय में भी स्कूल द्वारा फीस मांगने से छात्रों के परिजनों अपने आप को पीड़ित महसूस कर रहे हैं और बच्चों के भविष्य के खातिर सरकार के निर्देशों के विपरीत स्कूलों में फीस जमा करने पर मजबूर हैं, आज भी बच्चों के परिवार स्कूलों के खातों में स्कूल द्वाराा मांगी गई फीस (कोरोना-काल) भर रहे हैं जो कि अप्रैल माह जून व जुलाई की फीस है। वहीं महंगाई की बात करें तो वहीं सोने का दाम भी ₹50000 प्रति 10 ग्राम के करीब आज पहुंच चुका है जहां खाने के भी लाले पड़े हैं वही सोने के दाम भी ऊंचाइयां छू रहे हैं, डीजल पेट्रोल की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें लगातार 8 माह से गिरी हुई है परंतु भारत में पेट्रोल का दाम आसमान छू रहा है और डीजल का दाम पेट्रोल के दाम से भी अधिक मूल्य पर चल रहा है नई दिल्ली में आज 2 जुलाई 2020 को भी डीजल का दाम पेट्रोल के दाम से अधिक चल रहा है नई दिल्ली में पेट्रोल का दाम ₹80.45 प्रति लीटर है और डीजल का दाम ₹80.53 प्रति लीटर तो साफ जाहिर है कि आर्थिक मंदी सभी कारोबारियों, व्यापारियों एवं ट्रांसपोर्टेशन पर बढ़ते दामों का भार पड़ता ही जा रहा है। विपक्ष भी लगातार सरकार के खिलाफ जन आंदोलन एवं गैस सिलेंडर लेकर सड़कों पर रखना, वाहनों को बैल गाड़ियों में लाद कर चलना व साइकिल का प्रयोग करना आदि तरीकों से पेट्रोल-गैस-डीजल के बढ़ते दामों का विरोध देश भर में चल रहा है, वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान ने इस हफ्ते अपने देशवासियों के लिए 30-45₹ तक पेट्रोल व डीजल के दामों में कटौती कर अपने देश के नागरिकों को बड़ी राहत दी है।
घरेलू गैस की बात करें तो चारों नगरों में इससे पहले एक जून से लागू 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमतें क्रमश: 593 रुपये, 616 रुपये, 590.50 रुपये और 606.50 रुपये थीं।
एलपीजी (LPG) की कीमतों में बुधवार को मामूली वृद्धि की गई, जो एक जुलाई से लागू हो गई है. देश की राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर एक रुपए महंगा हो गया है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमतें एक जुलाई से क्रमश: 594 रुपये, 620.50 रुपये, 594 रुपये और 610.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई हैं।
इन चारों नगरों में इससे पहले एक जून से लागू 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमतें क्रमश: 593 रुपये, 616 रुपये, 590.50 रुपये और 606.50 रुपये थीं. हालांकि, 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम दिल्ली में चार रुपये घटकर 1135.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है जबकि कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में 19 किलो वाले व्यावसायिक तौर पर इस्तेमाल होने वाले सिलेंडरों की कीमतों में वृद्धि की गई हैं।
व्यावसायिक इस्तेमाल वाले 19 किलो के एलपीजी सिलेंडर का दाम एक जुलाई से दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 1135.50 रुपये, 1197.50 रुपये, 1090.50 रुपये और 1255 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है, जो कि इससे पहले एक जून से 1139.50 रुपये, 1193.50 रुपये, 1087.50 रुपये और 1254 रुपये प्रति सिलेंडर था।
07/02/2020 06:10 PM