Aligarh
श्री सुरेश राणा,कैबिनेट मंत्री, प्रभारी मंत्री जनपद अलीगढ़ की अध्यक्षता में आयोजित हुई वर्चुअल मीटिंग: जनपद में कोरोना महामारी की स्थिति पर हुई चर्चा।
अलीगढ़: जनपद में कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर तथा त्वरित रेस्पोन्स करने के लिये दिनांक 24.06.2020 को समय अपरान्ह 01ः00 बजे श्री सुरेश राणा, मा0 कैबिनेट मंत्री, प्रभारी मंत्री जनपद अलीगढ़ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में जूम एप्लीकेशन के माध्यम से एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मा0 सांसद लोक सभा क्षेत्र अलीगढ, मा0 शहर विधायक, मा0 विधायक कोल, मा0 विधायक इगलास, मा0 विधायक छर्रा एवं जिलाध्यक्ष भाजपा व महानगर अध्यक्ष तथा अधोहस्ताक्षरी के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (नगर/प्रशासन/वि0रा0) नगर आयुक्त, नगर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक अपराध, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम, द्वितीय, उप जिलाधिकारी कोल, अपर उप जिलाधिकारी कोल उपस्थिति रहे। बैठक में चर्चा के उपरांत उक्त निर्देशों के क्रम में मा. प्रभारी मंत्री जी द्वारा निम्न निर्देश दिये गयेः-
1. सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जूम एप्लीकेशन के माध्यम से वर्चुअल मीटिंग का संचालन करते हुये मा0 प्रभारी मंत्री जी को जनपद अलीगढ़ में कोविड-19 से संक्रमण की स्थिति के बारे में अवगत कराते हुये बताया कोविड-19 के कुल 412 केसों के सापेक्ष 238 व्यक्ति ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं तथा अब तक 24 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है एवं कोविड-19 से 150 केस एक्टिव हैं। जनपद में एल-1 अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अतरौली तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरदुआगंज तथा एल-2 अस्पताल पं0 दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय एवं जेएन मैडीकल काॅलिज में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त कोविड-19 की जाॅच जेएन मेडीकल काॅलिज के अतिरिक्त निजी पैथलैवों के द्वारा कराई जा रही है।
2. मा0 प्रभारी मंत्री अधोहस्ताक्षरी द्वारा अवगत कराया कि अब तक जनपद में 16000 से अधिक व्यक्तियों की कोविड-19 की जाॅच हेतु सेम्पलिंग की जा चुकी है। जिसमें से अब तक कुल 412 व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाये गये तथा 70 प्रतिशत से अधिक व्यक्ति ठीक होकर अपने-अपने घर जा चुके है। अब तक जनपद में कोविड-19 के संक्रमण के कारण कुल 24 व्यक्तियों की मृत्यु हुयी है। जनपद में 150 एक्टिव केस हैं। भारत सरकार की नई गाइड लाइन के अनुसार भर्ती के 12 दिन बाद कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा है। जनपद में भारत सरकार एवं राज्य सरकार के जो भी निर्देश प्राप्त होते है, उनका शत-प्रतिषत अनुपालन किया जा रहा है। जनपद में कोविड-19 के संक्रमण से हो रही मृत्यु पर लगाम लगाते हुये घर-घर सर्वे का कार्य किया गया, जिसमें 50 वर्ष से ऊपर जिनमें सर्दी, खाॅसी एवं बुखार के लक्षण वाले व्यक्तियों की रेण्डम सेम्पलिंग करायी गयी तथा जनपद में समस्त निगरानी समितियों एवं सर्विलाइन्स टीमों के द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। इसी प्रकार अधोहस्ताक्षरी द्वारा जेल में लगभग 500 कैदियों की कोविड जाॅच हेतु सेम्पलिंग कराई गयी तथा शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद की मलिन बस्तियों एवं निजी चिकित्सालयों के स्टाफ की भी सेम्पलिंग करायी गयी। अधोहस्ताक्षरी द्वारा कोविड-19 की जाॅच हेतु जेएन मेडीकल काॅलिज एवं निजी पैथलैवों के द्वारा कराया जा रहा है। जनपद में कोविड-19 की हर स्थिति की नजर कोरोना कन्ट्रोल रूम के माध्यम से 24*7 कार्य किया जा रहा है जिसमें जनपद के 16 महत्वपूर्ण विभागों के कर्मचारियों की तैनाती की गयी है। वर्तमान में अधोहस्ताक्षरी द्वारा गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों की भी सेम्पलिंग करायी गयी। जिसमें से ज्यादातर मरीज नेगेटिव आये है। कंट्रोल रूम के माध्यम से डायलेसिस कराने वाले मरीजों, सांस के मरीज तथा लीवर की समस्या से ग्रसित मरीजों के स्वास्थ्य पर कडी नजर रखी जा रही है। जनपद में कलेक्ट्रेट सहित समस्त विभागों में हेल्प-डेस्क की स्थापना की जा चुकी है।
3. मा0 प्रभारी मंत्री जी के द्वारा अवगत कराया कि मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार के द्वारा अपने कथन में कहा कि‘‘जान है तो जहान है।’’के विषय में विकास कार्याें की स्थिति के बारे में पूछा गया, जिसके क्रम में अधोहस्ताक्षरी के द्वारा अवगत कराया कि प्रवासी मजदूरों का मास्टर डाटा तैयार कर लिया गया है, जिसमें प्रवासी श्रमिकों को उनके स्केल के आधार पर रोजगार दिलाया जायेगा। जहाॅ जनपद में लाॅकडाउन से पहले मनरेगा के अन्तर्गत 10 हजार श्रमिकों को ही रोजगार दिया जाता रहा है जबकि लाॅकडाउन के बाद 55 हजार श्रमिकों को रोजगार दिया गया। शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद में हो रहे निर्माण कार्यो पर कार्य प्रारम्भ करने की अनुमति निर्गत कर दी गई है। उ0प्र0 सरकार द्वारा मनरेगा के अन्तर्गत 1 करोड़ श्रमिकों को रोजगार देने के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में लाॅकडाउन से पहले मनरेगा के अन्तर्गत 10 हजार श्रमिकों को ही रोजगार दिया जाता रहा है जबकि लाॅकडाउन के बाद 55 हजार श्रमिकों को रोजगार दिया गया है। इसे 70 हजार श्रमिकों को रोजगार देने की कार्यवाही की जा रही है।
4. श्री संजीव राजा, मा0 विधायक शहर के द्वारा अवगत कराया गया कि प्रथम चरण में जनपद अलीगढ़ की स्थिति ठीक थी किन्तु धीरे-धीरे कोविड-19 के मरीजों की संख्या 412 तक पहॅुच गयी। जनपद में कोविड-19 के अस्पताल एवं जाॅच रिपोर्टाे पर संतोष जताया किन्तु जेएन मेडीकल काॅलिज के माध्यम से जाॅच रिपोर्टे विलम्ब से प्राप्त होती है, जिससे मरीज की स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। जिस पर मा0 विधायक द्वारा प्रभारी मंत्री जी से अनुरोध किया कि जनपद में स्थित पं0 दीन दयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में भी जाॅच करायी जाए
5. श्री अनिल पाराशर, मा0 विधायक कोल के द्वारा मा0 प्रभारी मंत्री जी को धन्यवाद करते हुये कहा कि कोविड-19 के संक्रमण काल में ही जनपद अलीगढ़ में निवासरत जनता की चिन्ता करते हुये यह मीटिंग बुलाई गयी। जनपद में प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के द्वारा बहुत ही अच्छा कार्य किया गया। सभी लोग इस संक्रमण काल में मिलकर कार्य करें तभी कोरोना को हरा पायेगे। विकास कार्यो के अन्तर्गत जिलाधिकारी महोदय से बात होती रहती है तथा जनपद में जिलाधिकारी महोदय द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है।
6. श्री राजकुमार सहयोगी, मा0 विधायक इगलास के द्वारा मा0 प्रभारी मंत्री जी से अनुरोध किया गया कि विधान सभा इगलास में स्थापित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सर्दी, खाॅसी तथा बुखार के लिये प्राथमिक उपचार का सेन्टर बनाया जाये तथा बाजारों में होने वाली भीड पर काबू पाने के लिये पेट्रोलिंग की जाये एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 100 प्रतिशत मास्क का प्रयोग करने हेतु ग्रामीण जनता को प्रेरित किया जाये। शासन, प्रशासन के द्वारा अपेक्षित सहयोग प्राप्त हो रहा है।
7. श्री रवेन्द्र पाल सिंह, मा0 विधायक छर्रा के द्वारा मा0 प्रभारी मंत्री जी को अवगत कराया गया कि मनरेगा के अन्तर्गत विधान सभा में बहुत ही अच्छा कार्य किया जा रहा है। जनपद के जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा अपेक्षित सहयोग किया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के द्वारा भी अच्छा कार्य किया जा रहा है। मा0 प्रभारी मंत्री जी से अनुरोध किया कि नगर पंचायत क्षेत्रों में बाजार में बहुत अधिक भीड रहती है उसे सांय 6 बजे बन्द होने के बजाय दोपहर 2 बजे बन्द किया जाये।
8. श्री विवेक सारस्वत, मा0 महानगर अध्यक्ष के द्वारा अवगत कराया गया कि 8 मई को जनपद मंे कुल 35 कोविड-19 के पाॅजिटिव मरीज थे किन्तु आज दिनांक तक यह संख्या 412 हो गयी। लगभग एक माह के अन्दर इतनी तेज गति से कोविड मरीज बढ़ना एक चिन्ता का विषय है। रिपोर्टो का विलम्ब से आने पर चिन्ता जाहिर करते हुये उदाहरण के तौर पर मा0 अध्यक्ष ने बताया कि मेरे घर के पडोस में 4 व्यक्ति कोविड-19 पाॅजिटिव थे उनमें से 3 व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी तथा एक परिवार में 16 व्यक्ति कोविड-19 पाॅजिटिव थे उनमें 2 व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी अगर ये जाॅच रिपोर्टें समय से आ गयी होती तो शायद इन लोगों की मृत्यु नहीं होती। मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि कोविड-19 की जाॅच रिपोर्टों का विलम्ब से आना एक चिन्ता का विषय है। जनपद के जेएन मेडीकल काॅजिल में पहले 5 जनपदों से कोविड-19 की जाॅच हेतु सेम्पल आते थे तब सेम्पल की जाॅच रिपोर्ट आने में 5 से 7 दिन का समय लगता था किन्तु अब जेएन मेडीकल काॅलिज पर 2 ही जनपद के सेम्पल आते हैं। अब रिपोर्ट आने में 2 से 4 दिन का समय लगता है। क्योंकि प्रत्येक जनपद दिन में 300 सेम्पल जेएन मेडीकल काॅलिज में भेजता है। किन्तु जेएन मेडीकल काॅलिज की क्षमता 300 सेम्पल की है। उम्मीद है कि अब विलम्ब से जाॅच रिपोर्ट आने की समस्या नहीं आयेगी।
9. श्री ऋषि पाल सिंह, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अवगत कराया गया कि प्रवासी मजदूरों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को सरल बनाया जाये एवं मनरेगा के अन्तर्गत जो भी मजदूर कार्य कर रहे हैं उनकी सूची चस्पा करा दी जाये। सीएचसी एवं पीएचसी पर प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध करायी जाये। जिसके क्रम में मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा अवगत कराया गया कि प्रवासी मजदूरों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शासन द्वारा ही निर्धारित की गयी है। जिसमें जनपद स्तर पर कोई कार्यवाही अपेक्षित नहीं है। जनपद में स्थापित प्रत्येक सीएचसी एवं पीएचसी पर ओपीडी संचालित करा दी गयी है। जिस पर अधोहस्ताक्षरी के द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में डाक्टर्स की कमी है तथा जनपद में संचालित एल-1 और एल-2 अस्पतालों को इन्हीं डाक्टर्सों के द्वारा चलाया जा रहा है। सभी सीएचसी एवं पीएचसी में ओपीडी का कार्य किया जा रहा है यदि कहीं कार्य नहीं हो रहा है तो कंट्रोल रूम के माध्यम से इसकी माॅनीटरिंग करा ली जायेगी।
10. श्री राजवीर सिंह दिलेर, मा0 सांसद हाथरस के द्वारा मा0 प्रभारी मंत्री जी को अवगत कराया कि विधान सभा छर्रा एवं इगलास बाजारों में होने वाली भीड पर काबू पाने के लिये पेट्रोलिंग की जाये एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 100 प्रतिशत मास्क का प्रयोग करने हेतु ग्रामीण जनता को प्रेरित किया जाये। शासन, प्रशासन के द्वारा अपेक्षित सहयोग प्राप्त हो रहा है। मा0 प्रभारी मत्री जी ने कहा कि सभी माननीयों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से सुझाव प्राप्त कर उचित निर्णय लिया जायेगा।
11. श्री सतीष गौतम, मा0 सांसद, लोक सभा क्षेत्र अलीगढ़ के द्वारा अवगत कराया कि जनपद में प्रशासन एवं स्वास्थ विभाग की टीमों के द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है। इस कोरोना की महामारी के दौरान राशन वितरण एवं मनरेगा के अन्तर्गत किये गये कार्यों की प्रशंसा की गई। पं0 दीन दयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय अलीगढ में कोविड-19 की जाॅच शुरू कराने का अनुरोध किया गया।
12. श्री सन्दीप सिंह, मा0 राज्य मंत्री के द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बहुत अच्छा कार्य किया है।तथा लोगो को कोरोना से बचाब के लिए जागरूक किया जाए।
13. श्री राजवीर सिंह, मा0 सांसद एटा के द्वारा के द्वारा अवगत कराया गया कि अलीगढ़ जनपद में प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बहुत अच्छा कार्य किया है।
14. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अवगत कराया कि जनपद में मास्क एवं सेनेटाइजर के प्रयोग हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें चालान काटे जा रहे है और उन्हें चेतावनी दी जा रही है। जनपद में लाॅक डाउन का पूर्ण पालन कराने हेतु सोशल डिस्टेन्सिग आदि के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
अन्त में मा. प्रभारी मंत्री जी ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को धन्यवाद किया ओर जनपद में कोविड-19 के दृष्टिगत हो रहे कार्यों पर संन्तोष जताते हुये निर्देश दिये कि नगर पंचायतों एवं ग्रामीण इलाकों के बाजार में जिलाधिकारी स्वयं जनप्रतिनिधियों एवं पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक कर बाजारों में हो रही भीड़ पर उचित कार्यवाही करें। साथ ही कोविड-19 के संक्रमण को रोकने हेतु मा. जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन कन्धे से कन्धा मिलाकर कार्य करें तथा माह में कम से कम एक दिन वर्चुअल मीटिंग कर ली जाये।
06/25/2020 03:24 AM