Exposed News
FWICE फेडरेशन ने किया सलमान खान का सपोर्ट: कहा- आपकी एक आवाज पर खड़े हो जाएंगे सभी मजदूर।
मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा है। लोगों ने सलमान खान सहित कई बड़ी हस्तियों पर आउटसाइडर्स का करियर खराब करने के आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं। वहीं सलमान खान के खिलाफ बिहार में शिकायत भी दर्ज की गई है। ऐसे में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एंप्लॉयीज (FWICE) सलमान खान के सपोर्ट में आ गया है। ये वही फेडरेशन है लॉकडाउन के वक्त सलमान ने इसके मेंबर्स की मदद की थी।
सलमान के लिए आवाज उठाने को तैयारफेडरेशन के चीफ अडवाइजर अशोक पंडित, प्रेसिडेंट बीएन तिवारा, जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे और ट्रेजरर गंगेश्वर लाल की तरफ से सलमान खान को लेटर लिखा गया है। इसमें कहा गया है कि COVID-19 के वक्त की गई मदद के लिए सारी एंटरटनमेंट इंडस्ट्री के वर्कर्स और टेक्नीशिन की तरफ से सलमान खान का आभार व्यक्त करते हैं। लेटर में लिखा है कि मुश्किल के वक्त में आपने हमेशा गरीब कामगरों की मदद की है। कई साल से बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन की तरफ से जरूरतमंदों को महंगे इलाज सहित कई तरह से हेल्प मिल रही है। इन सबके लिए धन्यवाद देते हुए फेडरेशन ने सलमान खान को आश्वत किया है कि इस सिचुएशन में वे उनके साथ हैं। किसी भी सिचुएशन में वे सलमान के लिए एक साथ आवाज उठाने को तैयार हैं।
सलमान पर लग रहे हैं करियर तबाह करने के आरोप:- बता दें कि डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने भी सलमान खान और उनकी फैमिली पर उनका करियर तबाह करने का आरोप लगाया है। वहीं सोशल मीडिया पर भी सलमान खान का काफी विरोध चल रहा था परंतु आप काफी संस्थाएं सलमान खान के साथ खड़ी हो गई हैं क्योंकि वह लगातार गरीबों व मजदूरों के साथ खड़े रहते हैं।
जबकि सच्चाई यह है कि बॉलीवुड के 70s, 80s, 90s के फिल्म कलाकारों सहित सैकड़ों नए कलाकारों, अदाकार, संगीतकारों व घर बैठे युवाओं को सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री में काम दिया और उन्हें एक फिल्म कलाकार भी बनाया, सलमान खान ने एनजीओ बीइंग ह्मयूमन संस्था के माध्यम से भी मरीजों का इलाज, गरीबों को राशन, विधवाओं को पेंशन, मजदूरों को खाते में पैसा, मेडिकल के लिए मशीनरी व इक्विपमेंट्स आदि तमाम क्षेत्रों में देश भर में काम किया है और कर रहे, ऐसे में कुछ अज्ञानता वह नफरत फैलाने वाले लोग विभिन्न तरह से केवल और केवल राजनीति कर रहे हैं और कुछ नहीं।
06/18/2020 05:48 PM