Aligarh
भाजपा आई टी विभाग द्वारा महान स्वतंत्रवीर वीर सावरकर का 138 वां जयंती मनाई:
अलीगढ/रिपोर्ट:पवन कुमार शर्मा/स्वतंत्रता आंदोलन के छिपे हुए महान स्वतंत्र वीर वीर विनायक दामोदर सावरकर का 138 वां जयंती पर भाजपा आई टी विभाग द्वारा भाजपा महानगर कार्यालय बारहदरी पर मनाया गया।
भाजपा आई टी विभाग द्वारा आज वीर सावरकर की जयंती पर मुख्य आतिथि महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत,महानगर महामंत्री वैभव गौतम,भाजपा आई टी ब्रज छेत्र सदस्य अर्जुन सक्सेना, मंडल अध्यक्ष मुकेश मदन वार्ष्णेय,संजय शर्मा,आई टी विभाग मीडिया प्रभारी राज सक्सेना ने वीर सावरकर के चित्र पर माला पहनाकर एव पुष्प अर्पित किये
महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत ने कहा कि कांग्रेस सरकारों और कुछ वामपंथी इतिहासकारों ने जानबूझकर वीर सावरकर जैसे अनेकों क्रांतिकारियों के नाम इतिहास में छुपा कर रख दिए वीर सावरकर देश की आजादी के महान नायक थे।
महामंत्री वैभव गौतम ने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत सावरकर के नाम से घबराती थी वीर सावरकर ने लंदन में जाकर फ्री इंडिया सोसायटी का गठन किया और वहां लोगों को बताया कि अंग्रेजो ने हमारे देश पर जबरदस्ती कब्जा जमाया हुआ है जिससे घबराकर अंग्रेजी हुकूमत ने वीर सावरकर को काला पानी की सजा सुना दी सावरकर ऐसे महान क्रांतिकारी थे
अर्जुन सक्सेना ने कहा कि सावरकर व उनके परिवार में देश की आजादी के लिए अपने ऊपर असहनीय कष्ट सहे आज बड़ी दुर्भाग्य की बात है कि आज तक वीर सावरकर को उनका वह सम्मान व गौरव नहीं दिला सके जिसके कि वह वास्तविक हकदार हैं वीर सावरकर महान समाज सुधारक दार्शनिक व भविष्य दृष्टा थे।
मीडिया प्रभारी राज सक्सेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग की।
इस अवसर पर आनंद सक्सेना, रोहित वार्ष्णेय,हिर्देश कुशवाह, भाजपा आई टी ब्रज छेत्र सदस्य अर्जुन सक्सेना,भाजपा आई टी विभाग मीडिया प्रभारी राज सक्सेना ,मंडल अध्यक्ष मुकेश मदन वार्ष्णेय,संजय शर्मा,आदि मौजूद रहे।
05/28/2021 03:36 PM