Aligarh
अलीगढ़ के लोधा क्षेत्र में शराब पीने से 29 लोगों की मौत- सूत्र: अन्य मरीज मलखान सिंह व जे० एन मेडिकल कॉलेज में भर्ती बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या ।
अलीगढ़। बीती बृहस्पतिवार की रात अलीगढ़ के लोधा क्षेत्र में कहर भरी गुजरी, घटना अलीगढ़ के थाना लोधा क्षेत्र मैं स्थित करसुआ मैं देसी शराब का ठेका बताया गया है जिसमें लोधा क्षेत्र के आस-पास के गांव प्रमुख तौर पर कछुआ गांव राइट गांव, अंडला गांव, शुजापुर, सांगुर गाँव, नंदपुर पला, छैरत आदि के लोगों ने ठेके से शाम के समय देशी शराब खरीदी थी, जिसका जहर सुबह होते ही पीड़ितों को पता चलने लगा और बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए परिजन तुरंत अस्पतालों की ओर भागे जहां काफी संख्या में शराब पीने से लोग मर चुके हैं, सूत्रों से मिली खबर के अनुसार मरने वालों की संख्या अब तक 29 हो चुकी है।
लोधा क्षेत्र के गांव का हाल और मौतों की संख्या
गांव करसुआ : 1.सुनील कुमार पुत्र धर्मपाल 2.महेश चंद्र पुत्र रमेश चंद्र, 3.राजेश कुमार पुत्र खूबीराम 4.जयपाल सिंह पुत्र मलखान सिंह 5.ओमप्रकाश पुत्र छिद्दू सिंह 6.संतोष पुत्र साहब सिंह 7. राकेश पुत्र संतोष.
गैस प्लांट पर मरने वालों के नाम ड्राइवरो
1.इस्लामुद्दीन पुत्र बशीर निवासी दादरी 2. अवनीश पुत्र अशोक कुमार निवासी दतिया प्रतापगढ़ 3.लल्लन पुत्र कमलेश्वर प्रसाद निवासी समस्तीपुरबिहार 4. महेश पुत्र रघुवीर निवासी राम नगला मथुरा.
गांव राइट:
1.अंग्रेज पुत्र लियाकत खा, 2.मुकेश पुत्र गौरीशंकर, 3.वाहिद पुत्र असदल अली 4.मुनीरा पुत्र अकबर 5.हारुन पुत्र खचेरखान 6. ताहिर पुत्र जमात अली
गांव छैरत:
1.मनोज कुमार 2.ओमवीर 3.जितेंद्र 4.एक गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज में भर्ती.
गांव अंडला:
1.धर्मपाल उर्फ चौधरी पुत्र गंगा प्रसाद 2.राकेश पुत्र डोरीलाल 3.नीरज पुत्र सरदार सिंह 4.दीपू उर्फ दीपक पुत्र ओम प्रकाश 5.दशरथ 6.दर्जी
गांव सूजापुर:
बच्चू
गांव सांगूर:
धर्मपाल
गांव नंदपुर पला:
गुलवीर पुत्र गजेंद्र सिंह
गंभीर अवस्था में मलखान सिंह व जे०एन मेडिकल कॉलेज आदि अस्पतालों में भर्ती लोगों की संख्या अभी 20 के करीब बताई जा रही है देखें पूरी लिस्ट:-EXPOSED NEWS
1.सोनपाल पुत्र भीम सिंह 2.सुरजीत पुत्र हरिकिशन 3.डा०बिल्लू पुत्र रामपाल शर्मा 4.भूरा पुत्र ओम प्रसाद 5.विजेंद्र सिंह पुत्र नेकसेराम 6.रंजीत सिंह पुत्र खचेरमल 7.पप्पू पुत्र खूबेराम 8.सोनू पुत्र कंचन लाल 9.नंद लाल पुत्र जगदीश 10. ऋषि पाल पुत्र बंटी
जिला अधिकारी ने क्या कहा?
जिला अधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि लोधा क्षेत्र के करसुआ में शराब पीने से मरने वालों की घटना पर एसएसपी से बात की है पुलिस मुकदमा लिख कर कार्यवाही कर रही है, एनएसी की कार्यवाही होगी तीनों दुकानें आबकारी विभाग द्वारा लाइसेंसी है घटना की मजिस्ट्रेट जांच देने के आदेश दे दिए हैं, एडीएम प्रशासन को 15 दिन में जांच रिपोर्ट देने के आदेश दिए गए हैं, गठित टीमें काम कर रही हैं ताकि घटना के मेन आदमी को सजा मिले।
जिस शराब से मृत्यु हुई वह शराब कहां से आई?
डीएम ने बताया कि शराब जो स्टॉक में थी जिसका बारकोड हमारी डिक्शनरी से मिल रहा है इलीगल शराब की पुष्टि नहीं हुई है, वहीं डीएम ने कहा कि गांव वालों ने जो इस्तेमाल बोतल आदि उपलब्ध कराया है उसमें एक्साइज विभाग द्वारा बारकोड की पुष्टि नहीं हुई है।
एसएसपी द्वारा की गई कार्यवाही
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ ने थाना लोधा क्षेत्रान्तर्गत शराब सेवन से हुई मृत्यु के सम्बन्ध में घटनास्थल का मुआयना कर पुलिस अधीक्षक नगर / ग्रामीण / अपराध के नेतृत्व में शहर / देहात और मुख्यालय की स्वॉट व सर्विलान्स टीम मिलाकर कुल 06 टीमे प्रातः काल में ही गठित कर सक्रिय कर दिया गया था तथा दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के आदेश दिये गए थे
उपरोक्त टीमों द्वारा संदिग्धो को हिरासत में लेकर पूँछतांछ जारी की गई तथा अल्प समय में ही ठेका संचालक व सेल्समैन व इनके सहयोगी को डिटेन करके हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई।
इनका नाम व विवरण निम्नानुसार है :-
1 - नरेन्द्र पुत्र दिगपाल निवासी कस्बा व थाना लोधा जनपद अलीगढ़
2- अजय पुत्र वीरपाल सिंह निवासी कस्बा व थाना लोधा जनपद अलीगढ़
3- अनिल चौधरी पुत्र किरन सिंह निवासी धारागढ़ी थाना गोण्डा जनपद अलीगढ़ ।
प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही
जहरीली शराब मामले में जिला प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए जिला आबकारी अधिकारी सहित 3 को निलंबित किया।
1. धीरज शर्मा, जिला आबकारी अधिकारी, अलीगढ़।
2. राजेश कुमार यादव , आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3, अलीगढ़।
3. अशोक कुमार, प्रधान आबकारी सिपाही क्षेत्र-3 अलीगढ़।
CR-EXPOSED NEWS
सूत्रों द्वारा दी गयी खबर
05/28/2021 01:10 PM