Aligarh
कोरोना महामारी के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए: पींजरी पैंठ पर किसानों का धरना प्रदर्शन जारी रहा।
आज दिनांक 30 अप्रैल दिन शुक्रवार को किसान आंदोलन के समर्थन में अलीगढ गोंडा रोड पीजरी पैठ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान।
किसानों ने कहा जब तक सरकार हमारे अन्नदाता ओं की मांगों को नहीं मानेगी तब तक हम आंदोलन करते रहेंगे ।वही समिति के जिलाध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिह ने कहा सरकार किसान गरीब मजदूर विरोधी है।
किसानों ने सरकार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सबक सिखाने के लिए वोट डाले हैं।सरकार को सोच लेना चाहिए किसान गरीब मजदूरों ने ही सरकार बनाई थी ।और अगर किसान गरीब मजदूरों की सरकार बात नहीं मानती तो किसान गरीब मजदूर सरकार को मिटाना भी जानते हैं।
धरना स्थल पर चौधरी रमेश सिंह रेशम पाल सिंह बघेल बच्चू सिंह बघेल हरेंद्र सिंह गोस्वामी रामवीर सिंह कश्यप करवा कर हरेंद्र सिंह नवाब सिंह कालीचरण प्रजापति भूपा चौधरी सोनू चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।
विनोद कुमार/गोंडा
04/30/2021 02:16 PM