Aligarh
23 अप्रैल 2021 आज दीनदयाल अस्पताल के डॉक्टर सहित 352 निकले कोरोना पॉजिटिव, पूरी खबर: निजी अस्पतालों में सूचनाएं उपलब्ध न कराने पर होगी कार्यवाही, 7 दिन में लगाने होंगे ऑक्सीजन प्लांट, महापौर मोहम्मद फुरकान कोविड-19 के चलते जेएनएमसी में भर्ती लोगों ने उड़ाई अफवाहें।
अलीगढ़। आज अलीगढ़ जनपद में 352 पॉजिटिव व्यक्ति, 78 डिसचार्ज - डीएम अलीगढ़।
Total sample today-3357
RT-PCR-1993
CBNAAT-01
TRUENAT-07
ANTIGEN-1356
महापौर का चल रहा JNMC, AMU में इलाज, जल्द होंगे स्वस्थ
को-वैक्सीन की पहली डोज़ लेने के बाद से ही महापौर की तबीयत बिगड़ी हुई है, उसके पश्चात उन्होंने अपना कोविड-19 टेस्ट कराया था जिसमें वह पॉजिटिव आए और अपने घर में ही होम क्वॉरेंटाइन हो गए थे, महापौर मोहम्मद फुरकान की बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ी ओर उन्हें अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज ट्रामा सेंटर के आईसीयू में भर्ती हो गए हैं, और सकुशल उनका इलाज मेडिकल में चल रहा है !
कोविड अस्पताल मलखान सिंह जिला अस्पताल का निरीक्षण शहर विधायक रहे मौजूद
डीएम अलीगढ़ श्री चन्द्र भूषण सिंह के निर्देश पर एडीएम सिटी श्री राकेश कुमार मालपाणी ने मलखानसिंह जिला अस्पताल का शहर विधायक श्री संजीव राजा व सीएमएस डॉ. रामकिशन के साथ निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।इसके साथ ही उन्होंने ने बताया कि मलखान सिंह जिला अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाया गया है जिसके चलते अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
एसडीएम कोल ने दीन दयाल अस्पताल का निरीक्षण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा
डीएम अलीगढ़ श्री चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर एसडीएम कोल श्री रंजीत सिंह ने दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया जिसमें खाने की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए किचन का निरीक्षण किया तथा डायटिशियन सुश्री रचना से खाने की गुणवत्ता की जानकारी लेते हुए व संबंधित ठेकेदार को खाना समय से दिए जाने के निर्देश दिए गए। यह भी कहा गया कि प्रत्येक वार्ड में मरीजों के लिए कैसरोल में अलग से कुछ खाना रखवाए ताकि मरीज आवश्यकता अनुसार भोजन ले सके। मरीजों को खिलाने के लिए अलग से व्यवस्था बनाने के निर्देश ठेकेदार व सीएमएस को निर्देश दिए गए।
एसडीएम ने छेरत एल1 हॉस्पिटल का निरीक्षण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा
डीएम अलीगढ़ श्री चंद्रभूषण सिंह के निर्देश एसडीएम श्री संजीव ओझा ने छेरत एल1 हॉस्पिटल बनाये जाने की तैयारियों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिसमे उन्होंने बताया कि अस्पताल में सभी व्यवस्था ठीक मिली है।
एसीएम प्रथम ने मलखान सिंह जिला अस्पताल का निरीक्षण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा
डीएम अलीगढ़ श्री चन्द्र भूषण सिंह के निर्देश पर एसीएम प्रथम श्री केबी सिंह ने मलखानसिंह जिला अस्पताल का सीएमएस डॉ. रामकिशन के साथ निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।इसके साथ ही एसीएम प्रथम श्री केबी सिंह ने बताया कि मलखान सिंह जिला अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाया गया है जिसके चलते अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
दीनदयाल हॉस्पिटल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के वार्डो की सफाई के साथ अन्य वार्डो को किया गया सेनिटाइज
डीएम श्री चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर सीएमएस दीन दयाल अस्पताल श्री डॉ ऐबी सिंह की उपस्थिति में दीनदयाल हॉस्पिटल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए बेहतर सफाई व्यवस्था के साथ प्रत्येक कोविड वार्ड, आईसीयू, क्वारन्टीन वार्ड को सेनिटाइज किया गया। सीएमएस दीनदयाल अस्पताल श्री ऐबी सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अस्पताल में सभी वार्ड में साफ सफाई, सेनिटाइजेसन एवं बेडशीट बदली जाती हैं।
जिलाधिकारी ने निजी अस्पतालों द्वारा सूचनाएं उपलब्ध कराने एवं 7 दिन के अंदर ऑक्सीजन प्लांट लगाने के आदेश जारी किए
सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त के निर्देशों के क्रम में जनपद में कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर कोरोना कन्ट्रोल रूम के बेहतर संचालन तथा त्वरित रेस्पोन्स करने के लिये दिनांक 23.04.2021 को समय अपरान्ह 01ः00 बजे अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी (नगर,वि0रा0,),मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रभारी अधिकारी, इन्टीगे्रटिड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर,समस्त थानावार मजिस्ट्रेट समस्त उपस्थिति रहे। बैठक में चर्चा के उपरांत निम्न निर्देश दिये गयेः-
1.मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में 209 व्यक्ति कोविड-19 से पाॅजिटिव आये हैं। सभी कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को लक्षणों के आधार पर एल-2 अस्पतालों में भर्ती किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। निर्देश दिये कि पाये गये कोविड-19 पाॅजिटिव मरीजों को तत्काल उपचार शुरू कराते हुये उनके सम्पर्कियों की गहनता से जाॅच कर लक्षणों के आधार पर निमयमानुसार सैम्पलिंग कराना सुनिश्चित करें।
2.मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि शासन द्वारा निजी चिकित्सालयों तथा राजकीय/सरकारी चिकित्सालयों में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को भर्ती किये जाने तथा राजकीय/सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों तथा मेडीकल काॅलेज हेतु जिला प्रशासन के द्वारा नोडल अधिकारी तैनात किये जाने हेतु निर्देशित गया है। निर्देश दिये गये कि मुख्य चिकित्साधिकारी शासन द्वारा जारी शासनादेश के क्रम मे ही कार्य करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। मुख्य विकास अधिकारी समस्त सरकारी एवं निजी अस्पतालों हेतु नोडल अधिकारी नामित किया जाना सुनिष्चित करें।
3.निर्देश दिये गये कि नये शासनादेश में निजी चिकित्सालय कोविड-19 से संक्रमित मरीज अपनी पाॅजिटिव रिपोर्ट के आधार पर भर्ती करवा सकेगें, जिनमें से 10 प्रतिषत बेड इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेण्टर हेतु आरक्षित रखेंगे। प्रतिदिन प्रातः 08ः00 बजे एवं अपरान्ह 04ः00 बजे रिक्त बेड की संख्या श्रेणीवार(आइसोलेशन बेड, आक्सीजन बेड, आईसीयू/ए0डी0यू0) अस्पताल के बाहर जनसामान्य के लिये विज्ञापित किया जायेगा तथा इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेन्टर के पोर्टल पर अवगत कराया जायेगा। इसी प्रकार सरकारी चिकित्सालयों में 70 प्रतिशत कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेण्टर के द्वारा तथा 30 प्रतिशत अस्पतालों की आकस्मिकता हेतु आरक्षित किये गये है। इसके साथ ही आइसोलेशन बेड,आक्सीजन बेड, आईसीयू/ए0डी0यू0 की सूचना कोविड हेल्प डेस्क पर डिस्प्ले करते हुये इसकी सूचना प्रातः 08ः00 बजे एवं अपरान्ह 04ः00 बजे इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेण्टर में कराया जाना सुनिष्चित करें।
4.प्रभारी अधिकारी इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेण्टर श्रीमती स्मृति गौतम ने अवगत कराया कि कोविड-19 से संक्रमित धात्री महिलाओं को प्रसव कराये जाने में समस्या आ रही है। निर्देश दिये गये कि मोहनलाल गौतम महिला चिकित्सालय में ही धात्री महिलाओं का प्रसव कराया जायेगा। सीएमएस मोहनलाल गौतम महिला चिकित्सालय कोविड-19 से संक्रमित धात्री महिलाओं का प्रसव कराये जाने हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को पूर्ण किया जाना सुनिष्चित करें।
5.प्रभारी अधिकारी इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेण्टर श्रीमती स्मृति गौतम ने अवगत कराया कि जनपद में कार्यरत निजी चिकित्सालयों के प्रभारी डाक्टर्स एवं संचालकों के द्वारा सूचनायें उपलब्ध नही करायी जा रही है। निर्देश दिये गये कि मुख्य विकास अधिकारी मुख्य चिकित्साधिकारी के डाक्टर्स की टीम बना कर समस्त कोविड के उपचार करने वाले समस्त निजी चिकित्सालयों का निरीक्षण करायें, जिसमें आक्सीजन की खपत,ओवर चार्जिग, कोविड-19 से संक्रमित मरीज की स्थिति के बारे में गहनता से निरीक्षण कर उसकी निरीक्षण आख्या आज दिनांक 23.04.2021 को अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराया जाना सुनिष्चित करें।
6.निर्देश दिये कि मुख्य चिकित्साधिकारी के द्वारा जनपद में जिन अस्पतालों को कोविड के उपचार हेतु अनुमति दी गई है। वह अस्पताल 07 दिन के अन्दर आक्सीजन का प्लांट लगाना सुनिष्चित करें अन्यथा की स्थिति में उनकी अनुमति को निरस्त कर दिया जाये। नगर मजिस्ट्रेट आक्सीजन की सप्लाई पर पैनी नजर रखें। आक्सीजन के आवंटन पर कोई भी लापरवाही न हो।
04/23/2021 06:55 PM